देवरी कलां।। देवरी क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार जमकर फल फूल रहा है गांव-गांव में शराब पहुंचाने के लिए अब लग्जरी कारों का उपयोग किया जा रहा है, जिसमें कभी कभार पुलिस मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करती है, अब शराब सबसे अधिक सागर की ओर से देवरी में खफाई जा रही है, देवरी पुलिस ने ग्राम चीमा ढाना के पास मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करके एक स्विफ्ट डिजायर ग्रे रंग की कार से 18 पेटी देशी शराब जप्त की है ,कार समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जप्त शराब की कीमत 90हजार और कार की कीमत 3लाख रूपए आंकी गई है, उप निरीक्षक अनिल कुजूर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाने में मुखबिर से सूचना मिली थी कि गौरझामर ओर से देवरी की तरफ ग्रे रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में शराब का परिवहन हो रहा है पुलिस ने चीमाढाना के पास वाहन चेकिंग के दौरान घेराबंदी करके कार को रोक कर तलाशी ली गई तो कार की डिग्गी में खाकी कलर के कार्टून में 18 पेटी देसी पावर स्ट्रांग शराब बरामद की,जिसमें कुल 900पांव जप्त की गई, इसके अलावा तीन लाख रुपए कीमत की स्विफ्ट डिजायर कार भी जप्त की गई, कार में बैठे आरोपी राजा पिता राजाराम विश्वकर्मा 26 साल , निलेश रैकवार पिता राजाराम रैकवार 27 साल दोनों निवासी शंकरगढ़ तिगड्डा शाहगढ को गिरफ्तार किया गया है और आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
Leave a Reply