देवरी के बजरिया स्थित एक मकान में लगी भीषण आग, बुजुर्ग नेमा दंपत्ति की आग में जलकर मौत

जान की परवाह किए बगैर नगर पालिका उपाध्यक्ष जान बचाने का किया प्रयास

देवरी कला। देवरी नगर के मध्य गणेश स्वीट्स से लगे बड़े बाजार में दिल दहलाने वाली पटना सामने आई जिसमें एक बुजुर्ग दंपत्ति आग से जिंदा चलने से उनकी मौत हो गई। शास्त्री वार्ड निवासी
रामेश्वर प्रसाद नेमा के मकान में सोमवार एवं मंगलवार की दरमियानी रात्रि करीब 2 से 3 के बीच मकान के ग्राउंड फ्लोर में किराए से संचालित रेडीमेड कपड़े की दुकान से आग की भड़कते हुए देखी गई। आग की लपटें इतनी अधिक उग्र हो गई कि देखते ही देखते द्वितीय मंजिल में उनके किचन में पहुंच गए और किचन की आग उनके बेडरूम में पहुंच गई जहां बुजुर्ग रामेश्वर नेमा 74 साल उनकी पत्नी जानकी नेमा 68 साल सो रहे थे। आग लगने से घबराए रामेश्वर नेमा अपनी बीमार पत्नी की जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल की सीढ़ियों पर चढ़े लेकिन जब तक आग ने दोनों पति पत्नी को आगोश में ले लिया और जिंदा जलाकर राख कर कर दिया। मोहल्ला के लोगों ने पुलिस और नगरपालिका की फायर ब्रिगेड को सूचना दी और जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक लाखों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो चुकी थी और मकान मालिक रामेश्वर नेमा और उनकी पत्नी जानकी की मौत हो चुकी थी।

बताया जाता है कि आग रात्रि करीब 2बजे कपड़े की दुकान से बाहर निकली और देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया
सूचना मिलने पर नगरपालिका देवरी सागर गढ़ाकोटा रहली सुर्खी आदि क्षेत्रों से फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग इतनी भीषण थी कि लगातार 5 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका । जिससे बड़े बाजार के रहवासी इलाके को भीषण अग्निकांड होने से बचाया जा सका। आग लगने से रामेश्वर नेमा का मकान जलकर खाक हो गया घर का लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई।
आग इतनी भीषण थी कि रात्रि 3 बजे से लेकर 8बजे तक लगातार बुझाने का प्रयास किया गया।
बताया जाता है कि नेमा बुजुर्ग दंपत्ति नींद में सो रहे थे
आग लगने की सूचना मिलने के बाद देवरी पुलिस थाने का स्टाफ मौके पर पहुंच गया और कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाने का प्रयास किया। अपनी जान की परवाह ना करते हुए भीषण आग की लपटों से जूझते हुएनगरपालिका उपाध्यक्ष नईम खान ने रामेश्वर ने मां और उनकी पत्नी की जान बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी इस दौरान नईम खान का हाथ भी झुलस गया है। थाना प्रभारी उपमा सिंह लगातार आग पर काबू करने के प्रयास में जुटी रहे। आग की सूचना मिलते ही बड़ी तादाद में लोग मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए।
सूचना मिलने पर एसडीएम शैलेंद्र ठाकुर भी मौके पर पहुंच गए उन्होंने कहा कि बुजुर्ग नेमा दंपत्ति की आग से जलने से मौत हुई है यह ह्रदय विदारक घटना है उनकी संपत्ति भी जलकर राख हो गई है।
क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने कहा कि बेहद दुखद घटना है जब लोगों को नींद में सो रहे थे तब यह घटना हुई जिससे बुजुर्ग दंपत्ति की मौत हो गई है। आग लगने की घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि देवरी क्षेत्र बहुत बड़ा है और नगर पालिका के पास एक फायर ब्रिगेड उपयोगी हालत में है कम से कम तीन फायर ब्रिगेड होना जरूरी है उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम लग रहा है आग लगने की घटनाएं बढ़ती हैं इसलिए लोगों को आग से बचाव के लिए पूर्व तैयारी करके रखना चाहिए जहां टैंकर की सुविधा है और टैंकर तैयार रखें। इसके लिए मानसिक रूप से लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

पुत्र के आने पर हुआअंतिम संस्कार-
बड़ा बाजार में रममू ककका के नाम से प्रसिद्ध जाने वाले रामेश्वर प्रसाद नेमा और उनकी पत्नी जानकी दोनों साथ रहते थे। उनकी पत्नी जानकी लंबे समय से अस्वस्थ चल जावेगी। उनका पुत्र नवीन नेमा गरोठ में जेलर के पद पर सदस्य उनकी दो पुत्रियों का विवाह हो चुका है। दोपहर करीब 2:30 बजे आने के बाद करीब 3-4बीच अंतिम संस्कार किया गया।

पुलिस जांच में जुटी-
आग कैसे लगी इसके कारणों की की जांच में पुलिस जुटी हुई है। आग लगने को लेकर नगर में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

1 Comment on देवरी के बजरिया स्थित एक मकान में लगी भीषण आग, बुजुर्ग नेमा दंपत्ति की आग में जलकर मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*