मंत्री भार्गव के फोन कॉल पर ग्राम पंचायत खमरिया के टपरिया टोला के ग्रामीण की भूख हड़ताल समाप्त

पिछले 1 सप्ताह से चल रही थी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल

देवरी कला । जनपद पंचायत देवरी की ग्राम पंचायत खमरिया मे सड़क निर्माण की मांग को लेकर पिछले एक सप्ताह से रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर तले चल रहे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल मंगलवार की देर शाम को प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री पंडित गोपाल भार्गव के फोन कॉल पर मिले आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया।
मंत्री भार्गव ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि ग्रामीणों की पनारी से खमरिया तक सड़क निर्माण का कार्य आर आई एस विभाग द्वारा 1 सप्ताह बाद बनाने का काम शुरू किया जाएगा ।पहले दो दिन विभाग के अधिकारी सर्वे करेंगे। विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने भी ग्रामीणों को सड़क निर्माण शुरू करने का आश्वासन दिया।
देवरी से खमरिया पहुंचे भाजपा जिला किसान मोर्चा के महामंत्री संदीप जैन बबलू ने ग्रामीणों को भूख हड़ताल समाप्त करने का आग्रह किया एवं मंत्री गोपाल भार्गव से फोन पर बात कराई ।मंत्री के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने भूख हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की। इसके बाद श्री जैन ने सभी अनशनकारियों को बिस्कुट खिलाकर हड़ताल समाप्त कराई।
इस दौरान मौके पर पहुंची तहसीलदार देवरी प्रीति रानी चौरसिया एसडीओपी शशिकांत सरयाम, नायब तहसीलदार आरके चौधरी मंडल महाराजपुर के अध्यक्ष महेश सरवैया ,महेश पाठक करीब 2 घंटे तक ग्रामीण के साथ बैठकर भूख हड़ताल समाप्त करने के लिए प्रयास करती रहे लेकिन ग्रामीण भूख हड़ताल समाप्त करने के लिए तैयार नहीं हुए और हड़ताल पर बैठे रहे।
उल्लेखनीय है की पिछले 10 सालों से खमरिया के टपरिया टोला के ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं लेकिन शासन द्वारा सड़क निर्माण नहीं कराया गया। जिससे यहां की ग्रामीणों को खमरिया से महाराजपुर तक जाने के लिए 3 किलोमीटर लंबी सड़क मार्ग दलदल के बीच तय करना पड़ता है बरसात के दिनों में स्कूली बच्चों को दो-तीन फीट पानी के बीच सड़क पार करना पड़ता है और बीमार पड़ने पर अस्पताल मरीज को ले जाने के लिए परेशानी होती है क्योंकि यहां 108 इमरजेंसी एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाती है।

इनका कहना है
ग्राम पंचायत खमरिया के टपरिया टोला के ग्रामीण खमरिया से पनारी सड़क के निर्माण को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे थे जो आज समाप्त हो गई है। पीडब्ल्यूडी मंत्री पंडित गोपाल भार्गव से भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीणों की फोन पर बात कराई गई उनके आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने अनशन समाप्त कर दिया है। रक्षाबंधन का त्यौहार होने के बाद आर इ एस विभाग के अधिकारी जल्द काम शुरू करेंगे।
प्रीति रानी चौरसिया तहसीलदार देवरी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*