देवरी कला। भ्रष्टाचार एवं बलात्कार के मामले में मध्य प्रदेश, देश में नंबर वन हो गया है।
यह बात पूर्व मंत्री एवं देवरी क्षेत्र के विधायक हर्ष यादव ने धरना प्रदर्शन के दौरान नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि एक देश का गृहमंत्री देश मणिपुर ,हरियाणा नूह, उत्तर प्रदेश दौरा ना करके मध्य प्रदेश मे डेरा जमाये बैठे हैं । वह महीने में चार बार मध्य प्रदेश आ चुके हैं और किसी को कानो कान खबर भी नहीं हुई। जब लोग अखबारों और टीवी चैनल पर खबर देखते हैं तब पता चलता है।
उन्होंने कहा कि पहले नमक बराबर भ्रष्टाचार होता था अब यह आलम है कि आटे की बराबर भ्रष्टाचार हो रहा है और नमक बराबर शिष्टाचार हो रहा है। मध्य प्रदेश की हालत है भ्रष्टाचार प्रदेश की छाप बन चुकी है, सर्वाधिक भ्रष्टाचार मध्य प्रदेश में है ।भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के पास अकुत संपत्ति जुटी है ।इसकी जांच होना चाहिए। उन्होंने कहा कि 9वर्ष के मोदी के कार्यकाल में इतिहास गवाह है कि किसी भी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के यहां ईडी, सीबीआई ,इनकम टैक्स का छापा नहीं पड़ा है, छापा पड़ा है तो वह कांग्रेस एवं अन्य दलों के नेताओं पर। मोदी जी के पास ऐसी वाशिंग मशीन है कितना भी भ्रष्टाचारी हो वह वाशिंग मशीन से निकलता है तो साफ सुथरा हो जाता है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से दलित, आदिवासियों और पिछड़ा वर्ग के साथियों ,महिलाओं के साथ अत्याचार और बच्चियों के साथ बलात्कारी घटना हो रही हैं और प्रदेश का कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार और बलात्कार के मामले में नंबर वन हो गया है। श्री यादव ने कहा कि कमलनाथ की डेढ़ साल की सरकार में जो वचन पत्र कांग्रेस ने बनाया था उसी की नकल शिवराज सिंह कर रहे हैं।
उन्होंने सागर जिले के खुरई में हुई गुंडागर्दी और हत्या की घटना की निंदा करते हुए कहा कि सागर जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है और गुंडाराज कायम हो गया है। सट्टा जुआ और अवैध शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है। जिस गांव-गांव में शांति व्यवस्था दूषित हो गई है।
धरना प्रदर्शन को कांग्रेसी नेता संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की।
इसके बाद 6 सूत्रीय मांगों को लेकर विधायक हर्ष यादव के नेतृत्व में एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार देवरी प्रीति रानी चौरसिया को सोपा । जिसमें खुरई में हुई दलित युवक की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की सहायता राशि देने एवं प्रदेश सहित देवरी क्षेत्र में सट्टा जुआ और अवैध शराब का कारोबार बंद करने की मांग की गई
धरना प्रदर्शन में ये रहे मौजूद:
एसडीएम कार्यालय के पास कांग्रेस द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में विधायक श्री यादव के अलावा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष राजोरिया विजय गुरु राजकुमार बजाज ,आंचल आठिया ,डीपी रिछारिया ,सतीश राजोरिया नगर अध्यक्ष गौरव पांडे सौरभ नामदेव रोहित स्थापक कृष्ण कुमार यादव भुवनेंद्र लोधी कन्नू यादव विजय गोवा सहित संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
Leave a Reply