कुएं में मिली लाश,भाई ने हत्या का आरोप लगाया

कुए के पानी में अतराते हुए संदिग्ध परिस्थितियों में मिली युवक की लाश

देवरी कला । मंसूर बावरी तालाब के पास बने एक सरकारी कुएं में संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद एक युवक की लाश से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताई है वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी ग्राम हथखोय निवासी चुरामन पिता लच्छू सेन उम्र करीब 26 साल लाश गांव से आधा किलोमीटर दूर मंसूर बावरी तालाब के पास बने एक सरकारी कुएं में उतराती देखी गई। परिजनों ने सूचना मिलते ही पुलिस थाना देवरी में मामले की जानकारी दी। मंगलवार की सुबह मंगलवार को पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ लाश को कुएं से बाहर निकाला। लास रस्सी और बिजली के तारों से बंधी हुई थी हाथ पैर में बिजली के तार लपेटे हुए थे चेहरे पर आंखें गायब थी और मुँह खुला हुआ और दांत टूटे हुए थे ।शरीर के हिस्से में कई जगह घाव के निशान दिखाई दे रहे थे। पुलिस ने पंचनामा करवाई कर पोस्टमार्टम करा कर लाश परिजनों को सौंप दिए।
मृतक चुरामन के भाई राजू सेन बताया कि उनका भाई 24 अगस्त की की शाम 4:00 बजे से घर से गायब था जिसकी खोजबीन की गई लेकिन पता न चलने पर पुलिस थाने में 26 अगस्त को गुम इंसान की सूचना दी गई थी। 28 अगस्त की शाम को गांव के कुछ बच्चे मछली पकड़ने के लिए तालाब के पास जा रहे थे तभी करीब आधा किलोमीटर दूर मंसूर बावरी तालाब के पास सरकारी कुएं में लाश दिखाई दिए जाने पर उन्होंने घर पर आकर जानकारी दी। जिसकी पहचान उनके भाई चुरामन के रूप में होने पर देवरी पुलिस थाने को सूचना दी। मृतक के भाई राजू सेन ने आरोप लगाया कि उनके भाई की हत्या की गई है और कुएं में रस्सी और बिजली के तारों में बांधकर मारपीट करके कुएं में फेंका गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम मुरई के एक व्यक्ति द्वारा अवैध शराब बेचने के लिए दबाव बनाया था और घर पर शराब लाकर रखी थी जो चोरी चली गई थी जिसकी राशि वह ₹8000 मांग रहा था जिसमें से मैं ₹3000 लौटा दिए थे। 24 अगस्त हुआ है जब तेरे सर पर काम करने गया था वहां भी वह व्यक्ति आया था और पैसा मांग रहा था और उसी दिन से मेरा भाई गायब हो गया था। उन्होंने मांग की है कि मेरे भाई की हत्या की गई है जिसकी जांच कर आरोपी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया जाए।
वहीं इस मामले में प्रभारी थाना प्रभारी निशांत भगत का कहना है कि मंसूर बावरी के पास एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में लाश मिली है जिसकी पहचान हथ खोय गांव के निवासी चुरामन सेन के रूप में हुई है। इस मामले में मर्ग कायम किया जाकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है यह युवक 24 अगस्त से लापता था और पुलिस थाना देवरी में 26 अगस्त को गुम इंसान काम किया गया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*