देवरी कला। देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम हथखोए में उस समय भगदड़ मच गई और एक नाबालिग 17 वर्षीय लड़की का बाल विवाह होने से रोका गया ,जब विशेष किशोर इकाई सागर चाइल्ड लाइन की टीम एक नाबालिग लड़की की शादी रुकवाने पहुंची। जैसे ही चाइल्ड लाइन की टीम ग्राम मे पहुंची तब बारात लेकर आए, बाराती विवाह स्थल से भाग खड़े हुए। इसके बाद शादी नहीं हो सकी।
विशेष किशोर इकाई एवं चाइल्डलाइन सागर की टीम की प्रभारी ज्योति तिवारी ने पहुंचकर पूछताछ की तो लड़की 17 साल की नाबालिग निकली जो ग्राम हरदुआ रहली की निवासी थी। जिसकी शादी मामा के यहां हो रही थी। मुखबिर की सूचना पर टीम ने शादी रुकवाई। जिसकी सूचना महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं सुपरवाइजर को दी लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा। पंचनामा कार्रवाई की एवं परिवार परिजनों को समझा एवं उनके कथन लिए। इस कार्रवाई में विशेष किशोर इकाई सागर चाइल्डलाइन प्रभारी ज्योति तिवारी के अलावा वर्षा ठाकुर, योगेश राठौर, देवरी पुलिस थाने से प्रधान आरक्षक सुरेंद्र सिंह ठाकुर एवं आरक्षक राजीव तोमर मौजूद रहे।
Leave a Reply