तिरपाल से ढककर सागोन की लकड़ी की तस्करी करते हुए पिकअप वाहन पकड़ा

देवरी वन परिक्षेत्र की कार्रवाई, पिकअप होगा राजसात

देवरी कला। वन विभाग की दो टीमों ने सागौन की लकड़ी से भरी एक पिकअप को घेराबंदी करते हुए पकड़ा है ।जिसमें 20 नग सागोन के लट्ठे बरामद किए गए हैं ,साथ में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। जप्त पिकअप वाहन पर राजसात की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।
दक्षिण वन मंडल देवरी के वन परिक्षेत्र अधिकारी राघवेंद्र भदोरिया ने बताया कि कुछ दिनों पहले से मुखबिर से सूचना मिलने के बाद वन विभाग की दो टीम गठित की गई और बुधवार की रात्रि 10बजे घेराबंदी करके एक पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 04,8669 को रामघाट के पास रोककर तलाश की गई तो उसमें तिरपाल से ढके हुए 20 नग सगोंन की लकड़ी के लट्ठे बरामद किए गए ।जो 0.722 घन मीटर सागोन की लकड़ी पाई गई, जिसकी सरकारी कीमत 30000 रूपए आकी गई है। जिसमें प्रकरण कायम किया गया है एवं आरोपी पिकअप वाहन का चालक नीलेश पटेल निवासी बाघराज वार्ड सागर पाया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है। एवं जप्त पिकअप के राजसात की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।
उन्होंने बताया कि सागोन की लकड़ी की कटाई किस वन इलाके में हुई है इसकी जांच की जा रही है लेकिन आरोपी से पूछताछ में यह पता चला है कि ग्राम निवारी कला से सागोन की लकड़ी भरकर पिकअप रसेना सहजपुर रोड होते हुए रामघाट चौराहे पर पहुंची थी। देवरी में किसके यहां सागोन की लकड़ी पहुंचाई जाना थी इस बात का उन्होंने अभी खुलासा नहीं किया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*