ग्राम बगदरी में 5 माह से नहीं मिला गरीबों को राशन

सेल्समेन एवं फूड इंस्पेक्टर मिलकर कर रहे हैं गड़बड़ी

देवरी कला। देवरी क्षेत्र में गरीबों को मिलने वाला निशुल्क राशन सेल्समेन और खाद्य अधिकारी मिलकर डकार रहे हैं। जिसे पूरे क्षेत्र में राशन वितरण व्यवस्था बुरी तरह लड़खड़ा गई है।
हालत यह है कि पिछले 5 माह से दर्जनों गांव में राशन वितरण नहीं हुआ है जिस गांव-गांव के लोग राशन की मांग को लेकर देवरी पहुंच रहे हैं और एसडीएम को ज्ञापन दे रहे हैं।
ताजा मामला देवरी विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी विकासखंड केसली की ग्राम पंचायत खटोला के बगदरी गांव का है। जहां के ग्राम बगदरी के बड़ी संख्या में लोगों ने देवरी आकर एसडीएम कार्यालय के सामने करीब आधा घंटे तक फूड इंस्पेक्टर मुरदाबाद के नारे लगाने लगे और 5 महीने के राशन देने की मांग करने लगे, जब एसडीएम ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे तो ग्रामीण धरने पर बैठ गए और फूड इंस्पेक्टर राशन दुकानदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे और फूड इंस्पेक्टर द्वारा जबरन हस्ताक्षर करने पर हटाने की मांग करने लगे।
दरअसल आदिवासी अंचल ग्राम बगदरी से करीब 50 से अधिक गरीब मजदूर को पिछले 5 माह से राशन नहीं मिला है जिससे वह परेशान हैं। भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री संदीप जैन बबलू के नेतृत्व में सभी ग्रामीण ज्ञापन देने के लिए शाम को एसडीएम कार्यालय पहुंचे लेकिन जब ज्ञापन लेने के लिए एसडीएम नहीं पहुंचे तो ग्रामीण नाराज हो गए और कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया एवं फूड इंस्पेक्टर के खिलाफ जोर जोर से मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। और हटाने की मांग करने लगे।
ग्रामीण यह भी नारे लगा रहे थे कि राशन नहीं तो वोट नहीं।
करीब आधा घंटे बाद पहुंचे एसडीम गगन बिसेन ने ग्रामीणों का ज्ञापन लिया और जांच करने का आश्वासन देकर चले गए।
भाजपा के किसान मोर्चा के जिला महामंत्री संदीप जैन बबलू ने कहा कि ग्राम बगदरी में राशन विक्रेता द्वारा 5 माह से गरीब लोगों को निशुल्क राशन नहीं दिया गया। जबकि शासन द्वारा हर माह निशुल्क राशन भेजा जा रहा है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने 181 एवं फूड इंस्पेक्टर द्वारा ग्रामीणों को राशन दिलाने के नाम पर शिकायत को बंद कर दिया गया। जब मैंने इंटरनेट मीडिया पर राशन न मिलने की बात उजागर की तो फूड इंस्पेक्टर ने गांव पहुंचकर उपभोक्ताओं से एक माह का राशन दिलाने की बात कह कर जबरन हस्ताक्षर कर लिए अंगूठा लगवा लिए। उन्होंने आरोप लगाया कि फूड इंस्पेक्टर राशन विक्रेता से मिलकर गरीबों का आदिवासियों का राशन हड़प रहे हैं। राशन विक्रेता यह कह रहा है कि हड़ताल चल रही है कहीं मशीन खराब है जबकि सरकार आदिवासी गरीबों के लिए क्या-क्या योजनाएं लाकर मदद कर रही है लेकिन भ्रष्ट फूड इंस्पेक्टर के कारण ग्रामीण परेशान हैं और उन्हें 5 माह से राशन नहीं मिल रहा है ।इसी तरह कोपरा एवं झिरिया में भी तीन-चार माह से राशन नहीं मिला है। ऐसे भ्रष्ट फूड इंस्पेक्टर को निलंबित किया जाना चाहिए।
ग्राम बगदरी निवासी राजकुमारी डांगी ने बताया कि राशन विक्रेता रणवीर यादव द्वारा 5 में का राशन वितरण नहीं किया है जिससे सभी गरीब गांव के लोग परेशान हैं राशन दुकानदार द्वारा यह कहा जाता है कि राशन नहीं आ रहा है हड़ताल चल रही है और मशीन खराब है। गेंदा रानी का कहना है कि 5 माह से राशन नहीं मिला है राशन दुकानदार कहता है। मशीन बिगड़ गई है कभी कहता है कि हड़ताल चल रही है।
बगदरी निवासी मोहन सिंह ने बताया कि पिछले 5 महीने से राशन का वितरण नहीं किया जाता है एवं बगदरी के लोगों को राशन लेने के लिए खटोला जाना पड़ता है और यहां चार गांव खटोला बगदरी खजुरिया खेड़ी के लोगों का राशन वितरण किया जाता है जो महीने में एक दिन दुकान खुलती है, उसके बाद राशन वितरण नहीं किया जाता है।
ज्ञापन देने वालों में संदीप जैन बबलू के अलावा राजकुमार दांगी राम दुलारी, चंद्र रानी ,गेंदारानी भूरी गौड,मोहन सिंह ,देवी सिंह अमित महेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*