देवरी कला। ग्राम बीना के पास सुखचैन नदी के उखरी घाट में नहाने दोस्तों के साथ गए एक किशोर की नदी के गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई है।
पुलिस थाने के अनुसार घटना 14 सितंबर के दोपहर उसे समय घटित हुई जब ग्राम बीना बारहा निवासी 15 वर्षीय हरिओम चढ़ार पिता बाबूलाल चढ़ार अपने दोस्त शिवराम पटेल और अनिरुद्ध यादव के साथ नहाने के लिएंडर ईश्वरपुर रोड सुखचैन नदी के उखरी घाट गए थे ।जहां नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजन मृतक का शव लेकर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने चचेरे भाई गजेंद्र चादर की सूचना पर मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया और पंचनामा कार्रवाई की।
Leave a Reply