शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में युवा उत्सव शुरू

पहले दिन देखने मिली बुंदेली संस्कृति की झलक

देवरी कला। शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरी में गुरुवार से तीन दिवसीय युवाउत्सव शुरू हो गया है ।युवा उत्सव के पहले दिन बुंदेली लोक संस्कृति की झलक देखने को मिली। छात्राओं ने बुंदेली लोक संस्कृति पर आधारित रंगोली , क्ले मॉडलिंग में झांसी की रानी बाई की मिट्टी की प्रतिमाएं बनाई।

प्रतिभागियों ने चंद्रयान पर कोलाज तैयार किए एवं आदर्श मतदान केंद्र जागरूक मतदाता ,ऊर्जा संरक्षण आदि विषयों पर चित्रकला पोस्टर और व्यंग चित्र अपनी कूची से उकेरे। छात्रा साक्षी दांगी ने बताया कि रानी लक्ष्मी बाई ने देश की आजादी के लिए बलिदान दिया है और मेरी आइडियल है इसलिए मैंने उनकी मूर्ति क्ले मॉडलिंग में तैयार की है।

टीचर आशीष जैन ने बताया कि युवा उत्सव में बुंदेली लोक संस्कृति आदर्श मतदान केंद्र चंद्रयान झांसी की रानी और जागरूक मतदाता आदि विषयों पर 6 प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें बुंदेली संस्कृति को प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय पटल पर अंकित करने का प्रयास किया है।

टीचर मनोज मिश्रा ने बताया कि महाविद्यालय में तीन दिवसीय युवा उत्सव में 22 विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है जिसमें बच्चों के टैलेंट को उभारने का प्रयास किया जा रहा है ताकि वह आगे जाकर अपना भविष्य का निर्माण कर सकें।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर ओ पी दुबे ने बताया कि शासकीय नेहरू महाविद्यालय में तीन दिवसीय युवा उत्सव आरंभ हो गया है ।जिसमें पहले दिन रूपांकन विधाओं के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। सांस्कृतिक साहित्यिक और रूपांकर 22 विधाओं में प्रतियोगिताओं के आयोजन में प्रतिभाओं को एवं उत्सव में मंच प्रदान किया जा रहा है ,ताकि प्रतिभाएं अपना प्रदर्शन कर सकें। महाविद्यालय में प्रतियोगिताओं में चयनित प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं जिला स्तर पर आयोजित युवा उत्सव में हिस्सा लेंगे ,जहां से चयन होने पर राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*