देवरी कला। सहजपुर क्षेत्र में ताबड़ तो ढंग से हो रही जंगलों की कटाई थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां बड़ी संख्या में सागौन तस्कर सक्रिय और दिनदहाड़े वाहनों में बेशकीमती सागौन की लकड़ी काट कर ले जा रहे हैं।
शुक्रवार को भारी बारिश के दौरान सागौन की लकड़ी से भरा लोडिंग पिक अप वाहन क्रमांक एमपी 15 जी 2871की कामनी टूट जाने के कारण वन विभाग सूचना मिलने के बाद देर रात्रि में देवरी से रेंजर राघवेंद्र भदोरिया वन अमले के साथ एवं सागर से उड़न दस्ता की टीम ने एक साथ पहुंच कर सहजपुर से निवारीगांव के तला के पास रोड पर सागौन की ठोलियो से भरा चार पहिया लोडिंग वाहन 207 पिक अप खड़ा मिला। वन विभाग की टीम पहुंचते ही आरोपी भाग खड़े हुए। इसके बाद वन विभाग ने ट्रैक्टर ट्राली में करीब 30 से अधिक सागौन की लकड़ी ठोलियां लाद कर देर रात्रि में देवरी रेंज कार्यालय लाया गया ।जहां की लकड़ी नाप जोख की कार्रवाई की जावेगी।
बताया जाता है कि सहजपुर बीट के महंदा, केरपानी के जंगल में सागौन की लकड़ी की अंधाधुंद तरीके से कटाई हो रही है।
उल्लेखनीय है कि पिछले करीब 3 माह से लगातार वन विभाग ने इस क्षेत्र से सागौन के करीब आधा दर्जन वाहन जप्त किए हैं।
Leave a Reply