देवरी कला। स्वच्छता के जनक संत गाडगे जयंती नगर में धूमधाम के साथ मनाई गई। रजक समाज द्वारा संत गाडगे की शोभा यात्रा रैली नगर के मुख्य मार्गों पर निकाली गई।
जिसका जगह-जगह स्वागत किया गया । जो कृषि उपज मंडी प्रांगण पहुंची जहां रजक समाज द्वारा आयोजित समारोह में पहुंचे जहाँ मुख्य अतिथि विधायक देवरी हर्ष यादव नगर पालिका अध्यक्ष ने नेहा अलकेश जैन ने दीप प्रज्वलित किया एवं संत गाडगे की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस दौरान रजक समाज के पदाधिकारियों ने विधायक नगर पालिका अध्यक्ष पार्षदों एवं उपस्थित अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक हर्ष यादव ने कहा कि संत गाडगे ने केवल रजक समाज के लिए स्वच्छता का संदेश नहीं दिया है बल्कि पूरी देश की समाज को स्वच्छता की दिशा दी है। उन्होंने कहा कि रजक समाज मेरा समाज है जो मनुष्य के जन्म से लेकर मृत्यु तक जुड़ा रहता है और स्वच्छता के लिए गांव गांव में अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभा रहा है। संत गाडगे के सिद्धांतों चलकर समाज और संगठन को मजबूत बनाने के लिए आदर्शों पर चलने की जरूरत है।
कार्यक्रम का संचालन अनंतराम रजक ने किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अलकेश जैन श्रीमती तुलसा चौधराइन, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष द्रोपती रजक जनपद सदस्य वीरेंद्र लोधी नगरपालिका उपाध्यक्ष नईम खान संजय ब्रजपुरिया, पार्षद संजय चौरसिया तिरवेन्द्रजाट, जसवंत रजक, भरत रजक विक्की रजक
सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक एवं दूर-दराज से रजक समाज के आए प्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को इस पुरस्कृत किया गया।
Leave a Reply