युवा उत्सव के दौरान छात्र-छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी

विभिन्न विधाओं में चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय युवा उत्सव में करेंगे प्रदर्शन

देवरी कला । शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरी में रंगारंग, सांस्कृतिक एवं मनमोहक कार्यक्रमों के साथ तीन दिवसीय युवा उत्सव का समापन हो गया।
समापन पर एकल नृत्य में छात्रा लक्ष्मी बाई दुवे एवं कंचन चौरसिया एवं छात्रा वैशाली रजक की टीम ने समूह नर्मदा मैया पर बंबुलिया गीत पर सामूहिक नृत्य की मनोहरी प्रस्तुति देकर उपस्थितजनों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डा ओ पी दुबे ने कहा कि तीन दिवसीय युवाउत्सव के दौरान छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है। जिसमें चयनित छात्रा छात्राएं जिला स्तर पर आयोजित होने वाले युवा उत्सव में अच्छा प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम को डॉक्टर पी डी राजपूत, युवा उत्सव प्रभारी जीआर चौहान, मनोज मिश्रा, आशीष जैन, मनीषा पांडे ने संबोधित करते हुए छात्राओं द्वारा युवा उत्सव के दौरान किए गए प्रदर्शन की सराहना की।

जिला स्तरीय युवा उत्सव में एक प्रतिभागी होंगे शामिल-

शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तीन दिवसीय युवाउत्सव में विभिन्न विधाओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से चयनित छात्र छात्राओं ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
लोक संस्कृति पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता में हर्षिता दीक्षित प्रथम, वैशाली रजक द्वितीय एवं करुणा काछी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आदर्श मतदान केंद्र पर आधारित
चित्रकला प्रतियोगिता में से
शिवा दांगी प्रथम,प्राजंलि सोनी द्वितीय,प्रशांत पटेल तृतीय स्थान पर रहे।
ऊर्जा संरक्षण विषय पर पोस्टर निर्माण में स्वेच्छा उपाध्याय प्रथम, हर्षिता दीक्षित द्वितीय ,शिव दांगी तृतीय स्थान पर रही। जागरूक मतदाता पर व्यंग चित्र में खुशबू खान प्रथम रही। झांसी की रानी विषय पर क्ले मॉडलिंग में साक्षी दांगी प्रथम, सत्यम लखेरा द्वितीय, रेखा काछी तृतीय स्थान पर रही।
परिचर्चा में प्रभांशु ने तोमर प्रथम ,अंजना यादव द्वितीय।

एक देश, एक चुनाव ही लोकतंत्र की मजबूती के आधार पर आयोजित वाद विवाद के पक्ष में शिवा दांगी ने प्रथम अभिषेक राजपूत द्वितीय एवं वाद विवाद के विपक्ष में प्रभांशु तोमर प्रथम।
प्रश्न मंच प्रतियोगिता में प्रभांशु तोमर ऋषि सेन अभिषेक राजपूत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समूह गान प्रतियोगिता में प्रथम टीम में शामिल पारुल जैन लक्ष्मी पटेल प्रिंसी जैन मेघा राजपूत कंचन चौरसिया ने प्रथम स्थान ,द्वितीय टीम मे श्रद्धा सेन रानी सोलंकी प्रीति लोधी कामना लोधी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
एकल गान में श्रद्धा सेन प्रथम दीपक विश्वकर्मा द्वितीय जानकी सेन तृतीय स्थान पर रही। शास्त्रीय एकल नृत्य में कंचन चौरसिया प्रथम लक्ष्मीबाई दुबे द्वितीय स्थान पर रही।
लोक नृत्य शैली समूह नृत्य में टीम वैशाली रजक दीक्षा विश्वकर्मा गुनगुन वाल्मीकि सोनाली जाटव निधि रजक नैंसी विश्वकर्मा ट्विंकल जाटव आफरीन खान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सभी चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय युवा उत्सव में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*