देवरी कला। प्रदेश पटवारी संघ के आवाहन पर देवरी में भी तहसील पटवारी पिछले 24 दिन से अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल पर बैठे हुए हैं। बुधवार को पटवारी संघ के पदाधिकारी ने क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव को ज्ञापन सोपा और पटवारी संघ की विभिन्न मांगों को पूरा करने की मांगी है।
पटवारी संघ देवरी के अध्यक्ष शिव शंकर लोधी ने ज्ञापन का वाचन करते हुए कहा कि पटवारी संघ पिछले 25 सालों से 2800 ग्रेड पे वेतनमान एवं किराया एव विभिन्न भत्तों को बढ़ाए जाने की मांग कर रहा है। लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा आश्वासन दिए जाने के बावजूद भी पटवारी का ₹2800 ग्रेड पे वेतनमान नहीं बढ़ाया गया है। यदि सरकार ने उनकी मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया तो पटवारी कलम हड़ताल के बाद कृत्रिम भूख हड़ताल शुरू कर देंगे।
इस अवसर पर विधायक हर्ष यादव ने कहा कि लगातार पटवारी 25 सालों से वेतनमान नाम बढ़ाए जाने को लेकर हड़ताल कर रहे हैं उनकी मांगे जायज है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो पटवारीयो की मांगों को पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर पटवारी संघ के अध्यक्ष शिव शंकर लोधी, राशिद खान उमाकांत दीक्षित,मानसिंह, दयाशंकर दुबे, निलेश आठिया सहित बड़ी संख्या में पटवारी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि पटवारियों की हड़ताल के कारण किसान परेशान हैं ।लोगों के काम हड़ताल के कारण नहीं हो पा रहे हैं।वही पटवारी और अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। हड़ताल के कारण ग्रामीण अंचल के से आने वाले लोगों में निराशा व्याप्त है।
Leave a Reply