देवरी कला। देवरी क्षेत्र की समस्त मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओ द्वारा वेतन विसंगतियां सहित विभिन्न मांगों को लेकर विधायक हर्ष यादव देकर मांगे पूरी करवाने की मांग की है।
विधायक हर्ष यादव कहां गई प्रदेश भर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के साथ वेतन विसंगतियां में सरकार अन्याय कर रही है। कमलनाथ की सरकार प्रदेश में बनती है कार्यकर्ताओं की मांगे पूरी की जाएगी।
ज्ञापन में मांग की गई है कि मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओ को समान कार्य ,समान वेतन के आधार पर मानदेय दुगना किया जाए।
मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संघ की जिला अध्यक्ष सूरज लोधी ने कहा कि प्रदेश में 700 मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं 3000 सहायिकाओं के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। वर्तमान में जो750रुपये मानदेय बढ़ाया गया है वह सम्मानजनक नहीं है, इसलिए सभी कार्यकर्ताओं की मांग है कि मेन कार्यकर्ता के समान लागू की जाए।
ज्ञापन देने वालों में सूरज लोधी,मीना ठाकुर, रूबी पांडे,रामेती,ताराबाई,सीमा लोधी,अनीता गौड़,संगीता गौड़,अनीता कुमी, रामेति विनीता, रोशनी, सावित्री पटेल, कस्तूरी, इमरती, गुड्डी, राजकुमारी, सविता, आदि शामिल रहीं।
Leave a Reply