नगर पालिका के साहित्य भवन में लाडली बहिनों का नगर पालिका अध्यक्ष ने किया स्वागत

देवरी ब्लॉक की 35751 लाड़ली बहनों के खाते में राशि अंतरित


देवरी कला। बुधवार को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत देवरी ब्लॉक में 35751 बहनों के खाते में नवमी किस्त की राशि डाली गई। जिसमें31330 ग्रामीण महिलाओं एवं 4421 नगरीय क्षेत्र की महिलाओं के खाते में 1250 रुपए की राशि के मान से डाली गई।
10 से 15 जनवरी तक पूरे प्रदेश में आयोजित महिला सशक्तिकरण सप्ताह के अंतर्गत 10 जनवरी को देवरी नगर पालिका के साहित्य भवन में महिला एवं बाल विकास परियोजना देवरी द्वारा के तत्वाधान में लाड़ली बहना योजना की राशि का अंतरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नेहा जैन ने शुभारंभ किया एवं सिंगल क्लिक के माध्यम से 1250 रुपए की राशि लाडली बहनों के खातों में अंतरित की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का लाइव टेलीकास्ट दिखाया गया। नगर पालिका अध्यक्ष नेहा जैन ने उपस्थित लाड़ली बहनों को चूड़ी बिंदी सुहाग की सामग्री भेंट कर स्वागत किया एवं सभी बहनों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा मकर संक्रांति पर्व हर्षोल्लाह से मनाने के लिए 1250 रुपए की 9वीं किस्त की राशि बहनों के खाते में डाली है।
इस के दौरान पार्षद प्रतिनिधि परशुराम साहु दामोदर लोधी सुनील रिछारिया महिला एवं बाल विकास की सुपरवाइजर श्रीमती मीना गौतम, कुमारी बंगुला नायक, श्रीमती सरस्वती पटेल, श्रीमती ज्योति चौरसिया, संतोषी कुर्मी एवं बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं लाडली बहनें मौजूद थी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*