Breaking news
देवरी में गणतंत्र दिवस पर बवाल, थाने में सैकड़ो की संख्या में लोग जमा
देवरी कला। गणतंत्र दिवस पर देवरी के ऐतिहासिक किले मैदान में सार्वजनिक ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का सम्मान ना होने को लेकर भी कार्यकर्ताओं और जनपद पंचायत के कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया। जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विनीत पटेरिया अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ पुलिस थाने पहुंच गए हैं।
विवाद बड़े बवाल के रूप में उत्पन्न हो गया इस दौरान पुलिस थाने में 200 से अधिक लोग इकट्ठा हो गए। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए विभिन्न स्थानों का पुलिस बल बुलाया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम एवं एसडीओपी मौके पर पहुंच गए हैं। वही कार्यकर्ताओं द्वारा नारेबाजी का दौर शुरू हो गया है।
Leave a Reply