देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीबीएमओ डॉ आशीष जैन की हुई पदस्थापना


देवरी कलां। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में नए सीबीएमओ के तौर पर डॉ आशीष जैन की पदस्थापना हुई है उन्होंने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया है । बीएमओ बनाए जाने पर स्वास्थ सरोकार संघ तथा स्टाफ द्वारा रोरी एवम फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इससे पूर्व डॉ जैन जिला मलेरिया अधिकारी सागर थे।गौरतलब है कि स्वास्थ सुविधाओ में सुधार के उद्देश्य से राज्य शासन ने हेल्थ मैनेजमेंट कैडर का गठन किया है जिसके अंतर्गत प्रथम नियुक्ति डॉ जैन की हुई है। वह सिर्फ प्रशासकीय व्यवस्थाएं और हॉस्पिटल मैनेजमेंट का कार्य देखेंगे उन्हे मरीजों के इलाज से मुक्त रखा गया है। स्वागत करने बालो निवर्तमान बीएमओ डॉ अर्चना शरण, डॉ प्रोमी कोष्ठा , डॉ संदीप वंशकार, डॉ रेखा जैन, स्वास्थ सरोकार संघ के प्रदेश सचिव एस आर आठिया, बीसीएम रुचि श्रीवास्तव, जय विश्वकर्मा, अवधेश मिश्रा, सुरेश रोहित आदि मौजूद थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*