ई पंजीयन वेबसाइट ना चलने से किसान हुए परेशान

सर्वर डाउन रहने से पंजीयन केंद्रों पर बढ़ रही है समस्या

देवरी कला। ई -उपार्जन पंजीयन की वेबसाइट के सर्वर डाउन रहने के कारण शुक्रवार को दिन भर किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं ,चना, मसूर के पंजीयन के लिए परेशान होते रहे।
जबकि पंजीयन कराने के लिए अंतिम तारीख 28 फरवरी है।
शुक्रवार को समर्थन मूल्य पर गेहूं चना मसूर फसलों के पंजीयन कराने के लिए समितियों के कार्य कंप्यूटर केंद्रों पर किसानों की भीड़ देखी गई दिनभर भटकने के बाद भी किसानों के पंजीयन ना होने से उन्हें निराश होकर घर लौटना पड़ा। सेवा सहकारी समिति देवरी के ऑपरेटर दीपक पटेल एवं रामअवतार सिंह ने बताया कि रवि रवि मौसम के लिए ई उपार्जन वेबसाइट दिन भर से नहीं चल रही है जिससे किसानों के पंजीयन नहीं हो पा रहा है। सुबह से लेकर देर शाम तक इक्का-दुक्का किसानों के पंजीयन हो सके। उन्होंने बताया कि सर्वर डाउन रहने के कारण पिछले दिनों से ऐसी स्थिति बनी रहती है जिसे वह भी परेशान रहते हैं और पंजीयन के लिए गांव से आने वाले किसान भी परेशान होते हैं। किसानों का कहना है कि गेहूं चना मसूर के पंजीयन के लिए दिनभर कंप्यूटर केंद्रों पर खड़े रहना पड़ता है और पंजीयन की साइट नहीं चलती है शासन पंजीयन की साइड के सर्वर ठीक कराना चाहिए या फिर पंजीयन की डेट आगे बढ़ाना चाहिए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*