68 दिव्यांग बच्चों को मिला उपकरणों का सहारा

एलिम्को जबलपुर की संस्था ने जरूरतमंद दिव्यांगों को बांटे उपकरण

       देवरीकला।समग्र शिक्षा अभियान के द्वारा समावेशित शिक्षा के अंतर्गत जनपद शिक्षा केंद्र (बीआरसी) देवरी में, विकासखंड के शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों को उनकी जरूरत के हिसाब से विभिन्न उपकरण एवं आवश्यक सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पति महेंद्र खल्ला एवं नगरपालिका उपाध्यक्ष नईमुद्दीन खान के द्वारा सरस्वती पूजन उपरांत कार्यक्रम को गति दी गई। बीआरसी ब्रह्मानंद बचकैया ने कहा कि राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल एवं एलिम्को जबलपुर की संस्था के सहयोग से आयोजित 25/02/2023 को दिव्यांग शिविर में 68 दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण किए गए। उपकरणों में सीपी चेयर, व्हीलचेयर, ट्राय साइकिल, डेजी प्लेयर, एम आर किट, ब्रेल किट ,कैलीपर्स एवं कान की मशीन , आर्टिफिशियल हाथ बैसाखीआदि वितरण की गई। जनपद उपाध्यक्ष पति महेंद्र खल्ला  ने कहा कि शिविर में जो बच्चे अपने परिवार जनों के सहयोग से आए थे, वें बच्चे बिना किसी सहयोग के मुस्कुराते हुए अपने घर गए । शिविर में उपस्थित एलिम्को जबलपुर टीम से डॉ दीपक कुमार, डॉ रोहित त्रिवेदी, टेक्नीशियन छोटू कुमार,एमआरसी सरल सराफ, आकांक्षा ठाकुर (लेखापाल), रितु ढिमोले, कुलदीप डिम्हा नर्मदा लखेरा कौशल मेहरा संतोष मेहरा हरिशंकर आठ्या के एल ताम्रकार, प्रमोद कुमार चौबे, भूपेंद्र मांडवे, शिवलाल लड़ियां, शंकर लाल पटेल, राम किशोर श्रीवास्तव डीके जैन चंद्रभान सिंह ठाकुर राजकुमार लोधी एवं दिव्यांग बच्चे, पालक और शिक्षक शामिल हुए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*