देवरी कला। केसली ब्लॉक के आदिवासी अंचल चंद्रपुरा दिलहरी में चल रहे पंच कुंडीय यज्ञ एवं श्री राम कथा के दौरान देवरी से पहुंचे समाजसेवी संदीप जैन बबलू सिनेमा का आदिवासी भाइयों ने आत्मीय स्वागत सत्कार किया जिससे वह भावविभोर हो उठे। पंडाल में आदिवासियों ने गोद में लेकर मंच तक ले गए। जहां समाजसेवी संदीप जैन बबलू ने कथावाचक सुश्री दीपेश्वरी देवी को शाल श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान संदीप जैन बबलू सिनेमा ने उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कथा पंडाल में जिस तरह आदिवासी भाइयों ने उनका सम्मान किया है और उन्हें गोदी में उठाया है। उनके सम्मान से वह आदिवासी समाज का ऋणी हो गया हूं ।आदिवासी भाइयों के सम्मान से अभिभूत होकर श्री जैन ने कहा कि वह हमेशा आदिवासी भाइयों का सम्मान को ऊंचा रखूंगा और हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा। इस दौरान उन्होंने आदिवासियों के बीच बैठकर प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान उनके साथ राकेश मिश्रा विजय राजपूत सुधीर भाई एवं श्रद्धालु मौजूद थे।
Leave a Reply