डीईओ ने कक्षा बारहवीं के दो परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया

डीईओ ने देवरी विकासखंड के दो परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया


देवरी कला। देवरी विकासखंड में माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हो गई हैं।
कक्षा दसवीं में देवरी विकासखंड में कुल दर्ज 2391 विद्यार्थियों में से 2339 विद्यार्थी उपस्थित रहे 52 विद्यार्थियों ने परीक्षा मे अनुपस्थित रहे।
गुरुवार 2 मार्च को कक्षा बारहवीं के हिंदी विषय का प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा में देवरी विकासखंड से 2091 विद्यार्थियों में से 2079 विद्यार्थी ने परीक्षा में हिस्सा लिया वही 12 विद्यार्थी अनुपस्थित पाए गए।
12वीं कक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र का निरीक्षण हेतु जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक एडीपीसी अभय श्रीवास्तव, एपीसी उमाशंकर चाचो दिया, संदीप खरे एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरके जैन ने देवरी शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय एवं शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान परीक्षा व्यवस्था पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया।
इस दौरान कोई भी नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*