देवरी कला। सीएम राइस स्कूल निर्माण का काम जोर-शोर से शुरू हो गया है पोकलेन मशीन हो से हो रही खुदाई और पुरानी स्कूल बिल्डिंग की तोड़फोड़ से परीक्षार्थियों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक ने भवन निर्माण का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिए कि 9से 12 बजे के बीच बड़ी मशीनों के उपयोग पर रोक लगाई जाए ताकि बाजू में चल रहे परीक्षा केंद्र में प्रश्न पत्र देने आ रहे परीक्षार्थियों को निर्माण कार्य और मशीनों से होने वाले प्रदूषण से कोई भी किस्म की असुविधा ना हो। इस दौरान एडीपीसी अभय श्रीवास्तव एपीसी उमाशंकर चाचो दिया संदीप खरे एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरके जैन मौजूद थे।
ज्ञात हो कि कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रथम प्रश्न पत्र के दौरान सीएम राईज स्कूल एवं शासकीय कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल दोनों परीक्षा केंद्र बीच वाले हिस्से की भूमि पर सी एम राईज स्कूल की नई बिल्डिंग का काम चल रहा है इस दौरान पोकलेन मशीनों की आवाज और सरिया कटिंग की कर्कश आवाज से परीक्षार्थियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
Leave a Reply