समाजसेवी पंडित रजनीश मिश्रा ने दो गरीब छात्राओं को उपलब्ध कराई साइकिलें

ग्राम मुंडेरी में समाजसेवी रजनीश मिश्रा के कार्य की सर्वत्र सराहना


देवरी कला। देवरी विकासखंड के ग्राम मुडेरी की गरीब परिवार की कक्षा दसवीं पढ़ने वाली दो ऐसी छात्राएं हैं जो पढ़ने के लिए 5 किलोमीटर का पैदल सफर करती थी ऐसी दो छात्राओं को समाजसेवी पंडित रजनीश मिश्रा ने अपनी ओर से रेंजर साइकिल उपलब्ध कराई है।
दरअसल कोरोना काल में मध्य प्रदेश सरकार ने कक्षा छठवीं और नौवीं की छात्राओं को निशुल्क साइकिलें उपलब्ध नहीं कराई थी जिसके चलते कक्षा नवमी उत्तीर्ण करके कक्षा दशमी में पहुंची छात्राओं को आज भी स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा साइकिल में उपलब्ध नहीं कराई गई ऐसी अनेकों छात्राएं हैं जैन कक्षा दसवीं में पैदल यात्रा करके स्कूल जाना पड़ता है।
देवरी नगर के गौ सेवक एवं समाजसेवी पंडित रजनीश मिश्रा को जब ग्रामीणों ने यह जानकारी दी तो उन्होंने ₹11000 कीमत की दो रेंजर साइकिल खरीद कर ग्राम मुडेरी पहुंचे और उनके घर पर जाकर कक्षा दसवीं की छात्रा रूपवती कुर्मी पिता सुरेश कुर्मी एवं पिंकी पिता श्री राम चढ़ार को अपनी ओर से प्रदान की और कहा कि अब दोनों बच्चियों को स्कूल और परीक्षा देने के लिए 5 किलोमीटर दूर जैतपुर पिपरिया स्कूल पैदल नहीं जाना पड़ेगा। ठीक परीक्षा के समय मिली दोनों छात्राओं को साइकिलें बड़ी मददगार साबित हो रही हैं वही साइकिले पाकर रूपवती और पिंकी गदगद हैं वही गांव में भी इस कार्य की सराहना की जा रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*