सहजपुर में सरपंच पुत्रों ने पूरे परिवार के साथ की मारपीट

पुलिस अधीक्षक सागर से लगाई न्याय की गुहार

केसली । ग्राम सहजपुर में बीते रोज सरकारी बोर की चाबी ना देने पर दबाव इतना अधिक बढ़ गया कि कतरना और डंडे चलने लगे जिसमें एक परिवार के 6 सदस्य घायल हो गए ।
हमला करने वालों में सहजपुर गांव के सरपंच पूरन गौड़ पुत्रों ने एक पंच और उसके परिवार के 6 सदस्यों पर प्राणघातक हमला किया गया,
लेकिन पुलिस ने फरियादी के बताए अनुसार रिपोर्ट नहीं और ना ही घायलों का मुलाजया कराया। केवल एक व्यक्ति के वृद्ध मारपीट की मामूली धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
शुक्रवार को घायल पूरा परिवार पुलिस अधीक्षक सागर के यहां पहुंचा और मामले में सभी आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कन्या करने की गुहार लगाई है। उन्होंने देवरी एसडीओपी कार्यालय में आकर भी मामले की शिकायत की है।
मामला केसली थाना क्षेत्र के ग्राम सहजपुर जुड़ा हुआ है जहां के सरपंच पूरन आदिवासी के पुत्रों ने पेट्रोल पंप के पास लगे सरकारी नलकूप की चाबी पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 के पंच महेश अहिरवार के पिता घनश्याम से मांगी। चाबी देने की मनाई करने पर सरपंच के पुत्र आग बबूला हो गए और रास्ते में आ रहे महेश अहिरवार 29 साल के ऊपर कतरना राठौर डंडों से हमला कर दिया जिससे महेश का सिर फूट गया और हाथ पैर में गंभीर चोटें आई हैं। यही नहीं सरपंच पुत्रों ने करीब 1 दर्जन से अधिक गुंडों को ले जाकर महेश के घर में उनकी पत्नी भाभी माता राम और दो भाइयों के साथ भी लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की। सभी लोगों के शरीर पर मारपीट से गंभीर चोटें पहुंची हैं इस दौरान गर्भवती बहू हेमा अहिरवार के साथ भी मारपीट गई की गई एवं उसके पेट में लात मारने का आरोप भी लगाया है।
पुलिस अधीक्षक सागर के नाम की गई शिकायत में फरियादी महेश अहिरवार राजेश अहिरवार राधिका अहिरवार संतोष रानी अहिरवार हेमा अहिरवार एवं बंटू अहिरवार आरोप लगाया कि सरपंच पूरन आदिवासी के पुत्र लक्ष्मण नरेंद्र सोनू उनके साथ ही गोविंद घोसी दीपक लोधी और कंछेदी गौड़ शहर करीब एक दर्जन लोगों ने 2 मार्च की रात्रि करीब 7:00 और 8:00 के बीच घर में घुसकर कतरना, राज एवं डंडों से प्रात प्राणघातक हमला किया और उनके साथ मारपीट की है और जान से मारने की धमकी दी है।
उन्होंने केसली पुलिस पर आरोप लगाया है कि उनके परिवार के छह सदस्यों के साथ मारपीट की है और उन्हें गंभीर चोटें पहुंची हैं लेकिन पुलिस ने उनके बताया अनुसार रिपोर्ट नहीं लिखी है और ना ही घायलों का मुलायजा कराया गया है। जबकि मारपीट करने वाले में सरपंच के 3 पुत्र और करीब 1 दर्जन से अधिक लोग शामिल थे ।जिसमें नरेंद्र नामक पुत्र पुलिस विभाग में नौकरी करता है जिसके द्वारा सभी के साथ जमकर मारपीट की गई और गाली गलौज कर धमकाया गया। घायल महेश ने बताया कि उनके साथ रास्ते में सरपंच पुत्र लक्ष्मण नरेंद्र सोनू एवं उनके साथियों ने कतरना ,राड,डंडों से हमला कर दिया गया और जिससे उनके सिर फट गया और 15 टांके आए हैं दाहिने हाथ की भुजा एवं शरीर के अन्य अंगों पर राडो ,डंडो की चोटों के निशान हैं।
लेकिन किस ली पुलिस ने उनकी बताया अनुसार रिपोर्ट नहीं लिखी। गर्भवती हेमा पिता पति राजेश 24 साल ने बताया कि करीब 15 लोग घर में आए और अंदर घुसकर परिवार के सभी सदस्यों के साथ गंदी गंदी गालियां देते हुए मारपीट करने लगे गाली गलौज करने लगे उनके पेट में लात मार दी और पैर में लाठी मार दी। संतोष रानी 60 साल ने बताया कि वह घर में थी सरपंच पुत्र और उनके साथ गुंडे आए और उन्होंने लाठी राडे मानना शुरू कर दिया और जमकर गाली-गलौज की जान से मारने की धमकी देने लगे जिससे उन्हें भी छोटे पहुंची हैं। राजेश एवं राधिका भी इस हमले में घायल हो गए हैं जिनका पुलिस ने मुलाजया नहीं कराया है। केवल लक्ष्मण गौड़ के विरुद्ध 294 323 506 का मामला दर्ज किया है।
उन्होंने मांग की है कि उनके बताए अनुसार आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाए एवं उनका मुलाजया कराया जाए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*