देवरी कला। ग्राम मुआर के एक 60 वर्षीय वृद्ध दिव्यांग के बैंक खाते से एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक द्वारा ₹1000 की राशि उड़ा ली गई। जिससे परेशान वृद्ध दिव्यांग ने शिकायत एसडीओपी देवरी एवं पुलिस थाना देवरी में की है। देवरी पुलिस थाने में की गई शिकायत के अनुसार वृद्ध दिव्यांग लक्ष्मण काछी निवासी ग्राम मुआर दोनों पैरों से दिव्यांग है । 28 फरवरी 2023 को प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशि निकलवाने के लिए सहजपुर रसेना रोड स्थित कृष्णा कंप्यूटर पर संचालित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र पर गए थे जहां केंद्र संचालक द्वारा चार बार अंगूठा लगवाया गया और उनके खाते से ₹1010 उड़ा लिए। जब वृद्ध दिव्यांग ने पैसे मांगे तो केंद्र संचालक ने कहा कि पैसे नहीं निकले हैं जहां जाना हो जो शिकायत करना हो कर लो।
इसके बाद दिव्यांग लक्ष्मण काछी ने स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से खाते का स्टेटमेंट निकलवाया तो उसमें 28 फरवरी को ₹1010 आहरण होना बताया गया। इसके बाद दिव्यांग ने एसडीओपी देवरी एवं पुलिस थाना देवरी में आवेदन देकर ₹1000 की राशि दिलाने की मांग की है।
इस मामले में थाना प्रभारी उपमा सिंह ने बताया कि दिव्यांग द्वारा पुलिस थाना देवरी में ₹1000 कृष्णा कंप्यूटर कियोस्क सेंटर द्वारा हड़पने की शिकायत की है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है कियोस्क सेंटर द्वारा यह बताया गया है कि 1 सप्ताह की अवधि में उक्त राशि खाताधारक के खाते में आ जाएगी। यदि उक्त राशि दिव्यांग के खाते में नहीं आती है तो किओस्क संचालक के खिलाफ अपराध कायम किया जाएगा।।
Leave a Reply