देवरीकला। नगर पालिका क्षेत्र के पटेल वार्ड में नाली निर्माण में हो रही अनियमितताओं को लेकर वार्ड पार्षद त्रिवेंद्र जाट ने कमिश्नर सागर संभाग एवं कलेक्टर सागर को शिकायत भेजकर जांच की मांग की है।
पटेल वार्ड में सिलारी एरिया में बनने वाली करीब15लाख की नाली के निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा बड़ी ही लापरवाही बरती जा रही है जिसमें रेत की जगह डस्ट का उपयोग किया जा रहा एवं कम मात्रा में सीमेंट लगाई जा रही अभी तक नाली की तराई भी कहीं भी नही की गई है ना ही नाली में बाईव्रेटर चलाया जा रहा है सबसे बड़ी लापरवाही यह देखने में मिल रही है कि नाली निर्माण कार्य में एस्टीमेट के अनुसार जो सरिया 9 की संख्या में लगाया जाना था वह कहीं-कहीं 6 और 7 लगाया गया है जिस संबंध में पटेल वार्ड के पार्षद त्रिबेन्द्र जाट द्वारा नगरपालिका के मुख्य अधिकारी एवं सब इंजीनियर को कई बार अवगत कराया गया लेकिन ठेकेदार द्वारा लापरवाही पर रोक नहीं लगाई गई ।ठेकेदार अपनी मनमर्जी से निर्माण कार्य करता जा रहा है जिसको लेकर पटेल वार्ड पार्षद ने सागर कमिश्नर एवं कलेक्टर को शिकायत पत्र के माध्यम से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
Leave a Reply