देवरी कला। मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना एवं मध्य प्रदेश भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल योजना अंतर्गत अनुग्रह सहायता राशि का वितरण कार्यक्रम माननीय मुख्यमंत्री द्वारा मऊगंज जिला रीवा से सिंगल क्लिक कर डीवीडी के माध्यम से हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित हेतु किया गया जिसका सीधा प्रसारण नगर पालिका परिषद देवरी के परिषद कक्ष में किया गया साथ ही नगर पालिका परिषद देवरी के कुल 5 हितग्राहियों को 12लाख राशि का भुगतान किया गया जिसमें संबल योजना अंतर्गत अनुग्रह सहायता के 2 प्रकरण की राशि 400000 एवं मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल अंतर्गत 3 हितग्राहियों को ₹800000 की राशि जिसमें एक दुर्घटना मृत्यु का प्रकरण शामिल है ।
हितग्राहियों को राशि स्वीकृति पत्र नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अलकेश जैन, उपाध्यक्ष नईम खान, पार्षद माया सुनील प्रजापति, राकेश चौरसिया ,त्रिवेंद्र जाट, सुनील रिछारिया, परशुराम साहू,दामोदर लोधी, मोंटू राजपूत,काशीराम पटेल, दिलीप कोष्टि, संजय चौरसिया,नारायण बाल्मीकि ने प्रदान किए।
Leave a Reply