देवरी कला। इंदौर में प्रेम प्रसंग के चलते भाग कर रहली क्षेत्र के टिकीटोरिया मंदिर में शादी की रस्मों के बीच फिल्मी स्टाइल में पहुंचे लड़की के परिजनों ने हथियारों की नोक पर दूल्हे पर बका से हमला कर घायल कर दिया और मारपीट की। वही दुल्हन के साथ मारपीट कर और मंडल में से उठाकर ले गए।
मामला प्रसिद्ध टिकीटोरिया मंदिर परिसर में शाम करीब 5बजे उस समय घटित हुआ जब देवरी के संजय नगर निवासी आशीष अहिरवार उम्र 26 साल अपनी प्रेमिका अनीता लोधी उम्र 20 साल निवासी इंदौर को लेकर शादी करने पहुंचा और शादी की रस्में के बीच लड़की के परिवार से हथियारों से लैस 15 लोग पहुंचे और उन्होंने मंडप में झूले के साथ जमकर पिटाई की चाकू और बका दिखाकर उसके कब्जे से दुल्हन को छुड़ाया और अपने साथ ले गए। इसके बाद आशीष के पिता रामू अहिरवार रहली थाने पहुंचे लेकिन उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई और यह कहकर सिरका दिया कि रिपोर्ट देवरी थाने में लिखी जाएगी।
जब आशीष और उनके पिता रामू अहिरवार देवरी थाने रिपोर्ट लिखा नहीं आए तो वहां भी रिपोर्ट नहीं लिखी और कहा गया कि घटना रैली थाना क्षेत्र की है और वही रिपोर्ट लिखी जाएगी।
रिपोर्ट ना लिखे जाने से दुखी आशीष अहिरवार ने पुलिस अधीक्षक सागर को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पुलिस अधीक्षक सागर के नाम आवेदन में उल्लेख किया है कि 5 मार्च की शाम करीब 5 बजे टवेरा क्रमांक एमपी 15 04 ,3767 से छोटू विकास आदेश अनीशा की मां एवं अन्य 5 लोग आए और उन्होंने मेरे साथ और अनीशा के साथ जमकर मारपीट की चाकू बका और लाठियों से हमला किया जिससे उन्हें चोट पहुंची हैं।
फरियादी आशीष ने बताया कि वह देवरी से इंदौर जा कर पूजा इंडस्ट्रीज में काम करता था जहां करीब 6 माह पहले से अनीशा लोधी से प्रेम प्रसंग चलने लगा और दोनों शादी करने के लिए और डॉक्टर देवरी आए जहां उन्होंने 3 मार्च को व्यवहार न्यायालय परिसर में शादी के संबंध में शपथ पत्र बनवाए । इसी बीच जानकारी लगने पर लोधी समाज के करीब 15 से 20 लोगों ने पुलिस थाना देवरी से मेल मिलाप करके थाने में बैठा लिया और उनके आधार कार्ड जमा कर लिए। 4 मार्च को वह अपने घर पर था तभी लड़की अनीशा का भाई विकास छोटू आदेश चाचा नाना मौसी और अन्य 5-6 लोग आए और गाली गलौज और मारपीट करने लगे मोहल्ले के लोग इकट्ठे हो गए जिसके बाद वह भाग गए। इसके बाद जब 5 मार्च को टिकीटोरिया में शादी की रस्में चल रही थी उसी दौरान लड़की के परिजन हथियारों से लैस होकर आए और मंदिर परिसर में गा गाली गलौज करने लगे मुझे और अनीशा के लिए लाठियां बरसाई चाकू और बका से हमला किया और जबरन मेरी प्रेमिका अनीशा को उठाकर अपने साथ ले गए।
Leave a Reply