मौसम ने ली अंगड़ाई ,किसानों पर फिर आफत आई

तेज बारिश और ओलावृष्टि की आशंका के चलते किसानों की धड़कनें बढ़ी,

देवरी कला। पिछले दो-तीन दिन से छाए बादलों से डरे सहमें किसानो की तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश ने नींद उड़ा दी है।
सोमवार की रात्रि करीब 9 से तेज आंधी तूफान के साथ हो रही बूंदाबांदी किसानों की धड़कनें बढ़ गई हैं। यदि तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई तो किसान पूरी तरह से बर्बाद हो सकते हैं। क्योंकि भोपाल सहित कई जिलों में हुई ओलावृष्टि से फसलों की तबाही हुई है जिससे किसानों में ओलावृष्टि की आशंका के चलते फसलों में नुकसान को लेकर घबराहट पैदा हो गई है।

तेज हवाओं और आंधी तूफान के चलते विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है पूरा क्षेत्र अंधकार में डूबा है। बताया जाता है कि तेज हवाओं के कारण विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई हैं कई स्थानों पर खंभे गिरने की भी खबरें।
अचानक मौसम ने अंगड़ाई ले लेने के किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई देने लगी है क्योंकि चना मसूर बटरी गेहूं लहसुन प्याज की फसलें पक्का तैयार हो रही हैं । रात्रि में तेज हवाएं चलने से गेहूं की फसल खेतों में बिछ गई है। यदि बिगड़े मौसम के मिजाज के चलते देर रात्रि में तेज बारिश या ओलावृष्टि हुई तो किसान पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगे।
किसानों का कहना है कि पिछले 5 सालों बाद इस साल गेहूं मसूर चना की अच्छी फसलें तैयार हुई हैं और उनकी कटाई का काम यदि स्तर पर चल रहा है। ऐसे समय में ओलावृष्टि और तेज बारिश हवाएं फसलों के लिए आफत बनकर आई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*