देवरी कला ।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं को सषक्त बनाने के लिये 6 महिला टीबी महिला मरीजो को पोषण आहार वितरित किये। जिसमें महिला चिकित्सक डाॅ अर्चना शरण, स्त्री रोग विषेषज्ञ द्वारा 2 महिला मरीज को ,डाॅ रेखा जैन द्वारा 1 महिला मरीज को एवं डाॅ सौमित्र गोस्वामी डाॅ राहुल बारोलिया, एनएमए श्री टी आर अहिरवार द्वारा 1-1 महिला मरीज को पोषण आहार किट वितरित किये गये। सभी के द्वारा शपथ ली गयी कि टीबी मुक्त भारत अभियान को उच्च प्राथमिकता देना है एवं वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाना है। इस अभियान को जन आंदोलन बनाना है सभी नागरिको का कत्र्तव्य है क्योकि टीबी हमारे देष में अन्य सभी संक्रामक बीमारियो से सबसे अधिक मृत्यु का कारण है। डाॅ आषीष कुमार जैन, मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी देवरी द्वारा टीबी बीमारी के लक्षण व चिन्हांकन व मरीजों को उपचार संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी एवं मरीजो को बताया गया कि सभी मरीजो को नियमित दवाईया एवं समय पर फालोअप खखार जाॅच कराने के साथ-साथ पोषण आहार मरीजों को शीघ्र स्वस्थ्य होने मे सहायक होता है। श्री हेमराज सिंह लोधी, एसटीएस ने बताया कि टीबी बीमारी आज की स्थिति में भयावह तो नहीं है किन्तु बीमारी से ग्रसित मरीजों के लिये सरकार द्वारा प्रदाय निःषुल्क दवायें एवं पोषण आहार राषि 500 रू प्रतिमाह के अतिरिक्त टीबी मरीजो को पोषण आहार वितरित किया गया एवं कहा गया है कि सभी टीबी मरीज दवाई एवं पोषण आहार ले कर शीघ्र स्वस्थ होवे। 9 जनवरी 2023 से पोषण आहार किट वितरण के क्रम में सामु. स्वा. केन्द देवरी से 90 किट वितरण किये जा चुके है। डाॅ राहुल चैकीकर, डाॅ रेखा जैन, डाॅ अवधेष लोधी, श्री हेमराज लोधी एवं श्री जय विष्वकर्मा, श्रीमति सूफिया खान, श्री गोविन्द बरदिया, कु माधुरी बेण्डे, कु पार्वती गौंड उपस्थित रहे।
Leave a Reply