देवरी कला। मंगलवार की रात किसानों के लिए भारी साबित हुई। रात्रि 9 बजे से तूफानी हवाओं और बारिश ने किसानों की धड़कनें बढ़ा दी थी। वहीं तेज हवाओं ने विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से भंग कर दी थी। परिणाम स्वरुप पूरा क्षेत्र रात भर अंधकार में डूबा रहा। कई इलाकों में विद्युत लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसके कारण बुधवार की दोपहर के बाद लोगों को बिजली नसीब हुई।
वही तेज हवाओं ने गेहूं की फसलों को नुकसान पहुंचाया है। अधिकांश गेहूं की फसलें तेज हवाओं के चलते खेतों में ही बिछ गई हैं। जिससे करीब 20 से 30% नुकसान की आशंका है। बुधवार को शाम तक बादलों का डेरा बना रहा शाम के बाद सूरज की किरणों से किसानों के चेहरे पर खुशी देखी गई लेकिन मौसम में नमी होने से लोगों ने ठंडक का अहसास किया यहां तक कि दिन भर लोग गर्म कपड़ों में लिपटे रहे।
Leave a Reply