देवरी कला। नगर में विभिन्न स्थानों पर परंपरागत तरीके से होलिका दहन किया गया। इसी के साथ रंगों का त्योहार होली शुरू हो गया है।
नगर में विभिन्न स्थानों पर होलिका दहन रात्रि 9:30 बजे के बाद शुरू हो गया ।बाजे गाजे एवं धूमधाम के साथ होलिका दहन किया गया। जगह-जगह पूजा अर्चना की गई। लोग गेहूं की बाली और उड़द लेकर आग की लपटों में झोकते हुए देखे गए। भक्त पहलाद के जयकारे लगाए गए। होलिका दहन के दौरान मोहल्ले के बच्चों में उत्साह देखने लायक था। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर गले मिलकर भाईचारे सौहार्दपूर्ण माहौल में एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं और बधाई दी। इस दौरान पुलिस ने लगातार भ्रमण कर होलिका दहन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सक्रिय देखी गई ।
Leave a Reply