टीआई उपमा सिंह ने अपने दमखम पर हासिल की कई उपलब्धियां

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर इस महिला अफसर के जज्बे को सलाम

देवरी कला। घर की चारदीवारी में चूल्हा चौका तक सीमित रहने वाली महिलाओ वाला जमाना अब बदल गया है नए युग में महिलाएं पुरुषों से से चार कदम आगे चल रही हैं । राजनीति हो या प्रशासनिक क्षेत्र में महिलाएं हरदम आगे चल रही हैं और महिलाओं ने अपने दम खम के बल पर यह भी साबित कर दिया है कि महिलाएं अब सशक्त हो चुकी हैं। 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ऐसी हौसले की उड़ान भरने वाली महिलाओं को पूरा देश नमन कर रहा है। देवरी क्षेत्र में भी राजनीति और प्रशासनिक पदों पर रहकर अनेकों महिलाएं अपना जलवा बिखेर रही हैं।
देवरी थाने में पदस्थ टीआई उपमा सिंह एक ऐसी महिला अफसर हैं। जिन्होंने अपने ईमानदारी स्वाभिमानी , व्यक्तित्व के साथ-साथ कर्तव्य के प्रति सजगता से अनेकों उपलब्धियां हासिल की हैं उनकी कुछ उपलब्धियों कुछ इस प्रकार हैं।

उपलब्धियाँ – वर्ष 2019 से जिला सागर के थाना मकरोनिया, सिविल लाईन, कोतवाली, गोपालगंज, यातायात, देवरी थानों में थाना प्रभारी के पद पर रहते हुए कर्तव्य का निर्वाहन किया ।
थाना कोतवाली में पदस्थापना के दौरान दिनॉक 10.10.2020 को मुखबिर सूचना पर रेड कार्यवाही करने पर आरोपियान 01. रूपेश उर्फ रिप्पी साहू पिता रविशंकर साहू उम्र 39 साल एवं 02. बीरू उर्फ गौरव साहू पिता स्व. रविशंकर साहू उम्र 30 साल दोनों निवासी भीतर बाजार जवाहरगंज वार्ड थाना कोतवाली सागर के द्वारा अपने जवाहरगंज वार्ड स्थित घर से ग्राहकों से आई.पी.एल. के मैच की टीमों की हार-जीत के सट्टा बुकिंग करने की सूचना पर रेड कार्यवाही कर उक्त दोनों आरोपियों के पास से एवं कब्जे से कुल नकदी 63,09000/-रूपये (तेरेसठ लाख नौ हजार रूपये) व 02 मोबाईल, एक कैल्कूलेटर,रजिस्टर जप्त कर अपराध क्रमांक 309/2020 धारा 4(क) सट्टा एक्ट का पंजीबंद्व किया गया था । उक्त प्रकरण में जप्त मशरूका को थाना कोतवाली से सूचना देकर इनकम टैक्स विभाग को जप्त कर कराया गया है ।
थाना गोपालगंज में पदस्थापना के दौरान मैंने और मेरी टीम द्वारा जिला अस्पताल सागर से चोरी गये 06 माह के बच्चे को शहर से 50 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम राख थाना विनायका से मात्र 06 घंटे में दस्तयावी की गयी तथा आरोपिया को भी गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया, उक्त कार्यवाही किए जाने पर सागर शहर की आमजन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा लगातार सम्मान कार्यक्रम आयोजित श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर एवं थाना गोपालगंज की टीम का सम्मान किया गया था तथा शहर में सभी के द्वारा इस कार्य की प्रशंसा की गई थी । थाना गोपालगंज में ही पदस्थापना के दौरान वर्ष 2008 से लंबित अपराधों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कराकर 17 प्रकरणों का निराकरण कराया गया ।
थाना देवरी में पदस्थ होते ही मंटू पाण्डेय जो देवरी में मादक पदार्थ हिरोईन को बेचने को कार्य करता था जिसके कब्जे से 1,60,000/-रूपये की स्मैक जप्त कर मादक पदार्थ स्मैक बेचने वाले के विरुद्ध जिले के प्रथम कार्रवाई की गई, आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के विरूद्व अपराध कायम किया गया तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर अवैध शराब के विरूद्व कार्यवाही कराई जा कर 570 लीटर अवैध शराब जब्त की तथा 2 फोर व्हीलर वाहनों की राजसात की कार्रवाई करेगी।
थाना देवरी में ट्रैक्टर चोरी की घटना होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम बनाकर वरिष्ठअधिकारियों के मार्गदर्शन मे सात दिवस में है अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 4 सदस्यों पूर्व से अभ्यस्त अपराधी ऋतुराज सिंह, झम्मन आदिवासी, सिराज अहमद, राजकुमार भूमिया को गिरफ्तार कर 700000 रुपए का चोरी गया ट्रैक्टर बरामद कराया गया।
थाना मकरोनिया पदस्थापना के दौरान 32 गुम बालिकाओं की दस्तयाबी अपने निर्देशन में कराई गई ।
इसके अलावा पदस्थापना के दौरान बलात्कार, छेडछाड एवं हत्या जैसे संगीन अपराधों में कुशलता पूर्वक विवेचना कर आरोपीगणों को जेल भेजा गया और विवेचना के साथ साथ महिला जागरूकता कार्यक्रम का लगातार आयोजन कर बालिकाओ ओर महिलाओं को महिला सम्बन्धी अपराधों के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*