देवरी कला। होलिका दहन की रात्रि में खंडेराव वार्ड में सतीश जैन के मकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने से जनरल स्टोर की दुकान जलकर खाक हो गई वही आग की लपटों से घिर गए।उनके पिता की घबराहट से मौत हो गई। हालांकि फायर ब्रिगेड ने आकर आग पर काबू पा लिया जिससे भीषण अग्नि दुर्घटना होते होते बच गई।
गल्ला व्यापारी एवं खंडेराव निवासी सतीश जैन ने बताया कि वह रिश्तेदार के यहां अनरय का त्यौहार के लिए बाहर गए थे तीन मंजिला मकान के नीचे के हिस्से में जनरल स्टोर की दुकान थी जहां रात्रि करीब 2:30 से 3:00 बजे की बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। मकान के नीचे के हिस्से में 81 वर्षीय शिखर चंद्र जैन रिटायर शिक्षक सो रहे थे। आग की लपटें छोड़ने के बाद वह नींद से जागे और की कोशिश करने लगे चीखने चिल्लाने पर दूसरी मंजिल में सो रहे उनके छोटे पुत्र संजय जैन और बहू जाग गई तब तक आग की लपटें तेज हो गई और वह घर जलता देख घबरा गए और इसी घबराहट में उनकी जान चली गई। तत्काल उन्हें आसपास के लोग देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
संजय जैन ने बताया कि आग लगने से नीचे के तल में जनरल स्टोर पूरी तरह जलकर खाक हो गया जिसमें करीब ₹2लाख का नुकसान हुआ वहीं एक मोपेड और फ्रिज भी जलकर खाक हो गया। वही उनके वृद्ध पिताजी की आग के कारण घबराहट में मौत हो गई।
Leave a Reply