पुराने लहसुन की दुर्दशा, मवेशियों के हवाले

नए लहसुन की आवक ,किसानों में निराशा

देवरी कला। भाव ना मिलने से पुराना लहसुन की दुर्गति हो रही है। वही अब नए लहसुन की आवक शुरू हो गई है।
पुराना लहसून की बिक्री ना होने के कारण किसान अब मवेशियों को खाने के लिए सड़कों के किनारे फेंकने लगे हैं। देवरी क्षेत्र में ऐसे ही नजारे सड़कों के किनारे देखने को मिल रहे हैं ।नेशनल हाईवे 44 पर जगह-जगह किसानों ने पुराने लहसुन की बोरियां फेंकना शुरू कर दी हैं। जहां मवेशियों का जमघट लगा रहता है। इसके अलावा गांव गांव में ग्राम पंचायतों द्वारा बनाए गए नाडेप भी पुराने खराब हो चुके लहसुन से भरे जा रहे हैं।

किसानों का कहना है कि पुराना लहसुन पचकर खराब होने लगा है जिसका मंडी में कोई भी मूल्य नहीं मिल रहा है इसलिए वह घूरो पर फेंक रहे हैं। अधिकांश किसान मवेशियों को पुराना लहसुन खाने के लिए डाल देते हैं।

किसानों का कहना है कि लेसन की नई फसल की आवक शुरू हो गई है लेकिन नई फसल के अच्छे हालात नहीं है फसलें रोग ग्रस्त होने के कारण अच्छा कंद्रकंद नहीं निकल रहे हैं। मीडियम और राटन आकार का कंद होने के कारण किसानों को इस बार फिर लहसुन रुलाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*