देवरी कला। ग्राम सिंगपुर गंजन में बनाई गई सीसी रोड और पुलिया घटिया निर्माण की भेंट चढ़ गई हैं।
पिछले साल निर्मित सीसी रोड की गिट्टी उखड़ने लगी ह लगी है वही पुलिया में लोहा की मात्रा एस्टीमेट के अनुसार ना लगाए जाने एवं सीमेंट कंक्रीट भी निर्धारित मापदंड के अनुसार ना लगाए जाने के कारण घटिया कार्य उजागर होने लगा है।
लेकिन प्रधानमंत्री सड़क योजना के जिम्मेदार अधिकारी इस सड़क के घटिया कार्य को देखने भी नहीं पहुंचते हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि लाखों रुपए की लागत से बनाई गई सड़क और पुलिया निर्माण की सूक्ष्मता से जांच की जाए और संबंधित ठेकेदार पर कार्यवाही की जाए।
Leave a Reply