देवरी कला। सरस्वती शिशु मंदिर केसली में पदस्थ प्राचार्य के साथ फोन कॉल के जरिए 198000 के धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।
इस मामले में करीब एक महीने बाद पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
फरियादी बहादुर सिंह पिता बब्बू सिंह राजपूत 61 साल निवासी खंडेराव वार्ड देवरी ने बताया कि 16 फरवरी को मेरे फोन पर शाम करीब 5:30 बजे फोन आया कि मैं नरेंद्र ठाकरे बोल रहा हूं, मेरा एक ट्रांजैक्शन गया है। आईडी 9134 19 1395 @ybl पर कर दो । जिस पर क्लिक करते ही
मेरे खाते से राशि क्रमश: 25000, 25000 और 49000 कुल 99000 राशि खाते से कट जाने के बाद मैंने फोन पर बताया कि मेरे खाते से राशि कट गई है , फ्रॉड नरेंद्र ठाकरे ने कहा कि 24 घंटे बाद खाते में राशि वापस आ जाएगी। दूसरे दिन 17 फरवरी को उसी नंबर से फोन आया कि आपके पैसे मैंने वापस भेज दिया है खोल कर देखिए जब मैंने दी गई रिया नाम की आईडी पर क्लिक किया तो मेरे खाते से ₹99000 कट गए। जिसको उन्होंने तुरंत बैंक में जाकर खाता बंद कराया और बैंक से जानकारी मांगी तो खाता अनिल लाल ही नाम के व्यक्ति रोहतक नई दिल्ली का निकला है।
उन्होंने बताया कि मेरे मित्र जैसीनगर में आनंद ठाकरे नाम से है और मुझे लगा कि उन्हीं का फोन आया है इस कारण उन्होंने या ट्रांजैक्शन कर दिया। धोखाधड़ी से संबंधित आवेदन उन्होंने 17 फरवरी को पुलिस थाना देवरी में भी दिया लेकिन 13 मार्च को पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 420 का मामला दर्ज किया है।
Leave a Reply