देवरी कला। नेशनल हाईवे 44 पर अलग स्थान पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में 4 लोग घायल हो गए हैं वही एक युवक ने जहरीले पदार्थ से युक्त शराब पी ली जिसे गंभीर हालत में बीएमसी रेफर किया गया है। नेशनल हाईवे 44 कटंगी मंदिर के पास सागर से देवरी की ओर आते समय बाइक सवार दो व्यक्ति के सामने एक गाय टकरा जाने से वह बुरी तरह सड़क गिर गए और बाइक सवार उदयराम विश्वकर्मा के दोनों हाथों में चोटें पहुंची हैं एवं बबलू पटेल के पैर में चोट पहुंची है। जिनका प्राथमिक उपचार देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया।
इस घटना के कुछ दिन पूर्व नेशनल हाईवे 44 मीरा ढाबा के पास बने स्पीड ब्रेकर से दो बाइक सवार फिसल गए जो देवरी से ढाना जा रहे थे। इस सड़क दुर्घटना में सचिन विश्वकर्मा निवासी ढाना एवं देवरी निवासी सौरभ स्वामी के सिर हाथ में चोट पहुंची है । दोनों का देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज किया गया।
तीसरी घटना रात्रि करीब 7:30 सामने ग्राम खेरुआ थाना महाराजपुर से सामने आया है। जहां एक 25 वर्षीय युवक राम कुमार पिता शिवदयाल आठिया ने जहरीला पदार्थ खा लिया।
उक्त युवक शराब के नशे में था। एवं गांव के एक व्यक्ति पर शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिलाई जाने का आरोप लगा रहा था। जिसे गंभीर हालत में 108 एंबुलेंस से बीएमसी रेफर किया गया है।
Leave a Reply