देवरी कला। शुक्रवार की शाम करीब 3:30 बजे से मौसम ने अचानक करवट ले ली ।बिजली की तेज गरज और चमक के साथ बड़े बूंद की तेज बारिश के साथ चने के आकार के ओले भी गिरे जैसे फसलें चौपट होने की आशंका बन गई है।
चना मसूर और गेहूं के साथ मसाला फसलों के खराब होने की आशंका पैदा हो गई है।
वैसे 1 सप्ताह पहले से मौसम विभाग द्वारा 17 मार्च से बारिश ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की जा रही थी। जिसके चलते किसान तेजी से अपने खेतों में फसलों की कटाई में जुटे हुए थे। क्षेत्र के अधिकांश खेतों में चना और मसूर की फसल है पक कर तैयार हो गई हैं खेतों मे गेहूं की फसलें खड़ी हुई है अनेकों किसानों द्वारा पकी हुई फसलों की हार्वेस्ट का कार्य कराया जा रहा था लेकिन शुक्रवार तू ही बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया। किसानों का कहना है कि तेज बारिश से उनके खेत में पड़ी फसलें खराब हो जाएंगी। गेहूं की खड़ी पक्की हुई फसलों पर पानी लगने से गेहूं भी दागदार हो जाएगा।
Leave a Reply