देवरी कला । शुक्रवार की शाम देवरी क्षेत्र के किसानों के लिए बर्बादी के नाम रही। क्योंकि इस साल गेहूं चना और मसूर की बंपर फसलें पैदावार हुई थी और और कुछ ही दिनों में इन फसलों से किसान पिछले 5 वर्षों से लगातार आ रही आपदा से राहत पाने की उम्मीद कर रहा था लेकिन ओलावृष्टि और बारिश ने किसानों की पर से हुई थाली में तबाही मचा दी। साथ फिर कर्ज के बोझ में दबने के लिए मजबूर हो जाएगा। और राजनीतिक दलों को किसान के नाम पर राजनीतिक रोटियां सीखने का अवसर मिल जाएगा।
शाम को शुरू हुई तेज होने वाली बारिश के साथ पूरे क्षेत्र में जमकर ओलावृष्टि हुई है जिससे किसानों की खेतों में कटी पड़ी एवं खड़ी फसलें चौपट हो गई हैं। वही आकाशीय बिजली गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गई है।
शाम करीब 3:30 बजे शुरू हुई तेज बूंदों की बारिश के साथ ओलावृष्टि ने क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई है। देवरी क्षेत्र के ग्राम बीना में करीब 15 मिनट तक बेर के आकार के ओले गिरने से फसलें खेतों में जमींदोज हो गई हैं। गेहूं की खड़ी फसलें और कटी हुई फसलों को ओलावृष्टि से 50% से ज्यादा नुकसान पहुंचा है। इसी तरह चने की फसल में भी जमकर नुकसान की खबरें हैं।
करीब 8 किलोमीटर दूर ग्राम बीना में बेर के आकार के ओले गिरे। यहां के किसान जीवन यादव ने बताया कि बीना गांव के आधे हिस्से में जमकर ओले गिरे जिससे खेत में खड़े चना की फसलें और गेहूं की खड़ी फसलों में ज्यादा नुकसान पहुंचा है। चने की घेटियां ओले की मार से झड़ गई हैं वही गेहूं की खड़ी फसल की बालियां भी ओले में झर गई हैं। उन्होंने बताया कि ओलावृष्टि से करीब 50% नुकसान की आशंका है। उन्होंने बताया कि दो बार करीब 15 मिनट तक ओलों की बरसात हुई।
ग्राम बिछुआ भवतरा में भी यही हाल रहा है यहां हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि के चलते फसलों को नुकसान पहुंचा। यहां के किसान हल्के महाराज उनके खेत में लगी चना और मसूर की फसलें ओलावृष्टि से चौपट हो गई हैं उन्होंने बताया कि विश्व का और आसपास के गांव में शाम को बेर के आकार के ओले गिरे हैं जिससे फसलों को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा है उन्होंने मांग की है कि शीघ्र उनके नुकसान का सर्वे कराया जाए और सरकार जल्द मुआवजा राशि प्रदान करें। इसके अलावा कई गांव में चने के आकार की बिनौली के गिरने की खबरें हैं। देर शाम को बादलों की गड़गड़ाहट साथ बारिश का सिलसिला शुरू हो गया जो देर रात्रि तक चलता रहा।
गाज गिरने से 65 वर्षीय वृद्ध की मौत
देवरी कला। आकाशीय बिजली गिरने से 65 वर्षीय एक वृद्ध की उस समय मौके पर मौत हो गई जब वह बाइक से ग्राम जैतपुर जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार ग्राम नैन विलास थाना बेगमगंज जिला रायसेन निवासी गुलाब पिता कटोरी सिंह दांगी उम्र 65 साल अपनी पुत्री के यहा ग्राम मोहर में बरसी कार्यक्रम में शामिल होकर दूसरी पुत्री के घर ग्राम जैतपुर के लिए बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में सिद्ध बाबा स्थान के पास शाम करीब 5:00 बजे आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर सबका पंचनामा कार्रवाई कर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
Leave a Reply