देवरी कला। लंबे समय से सट्टा पर्ची काटने की शिकायत पर पुलिस ने एक युवक को खंडेराव वार्ड से धर दबोचा है। जिस पर सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने बताया कि देर रात्रि मे मुखबिर की सूचना पर खंडेराव वार्ड में एक घर से सट्टा पर्ची काटते हुए पवन कोष्टि को गिरफ्तार किया है उसके पास से सट्टा पर्ची और ₹170 बरामद किए है। जिसके विरुद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उल्लेखनीय है कि देवरी नगर में सट्टे का कारोबार जमकर फल-फूल रहा है और सट्टे से कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं। कैंसर की तरह बढ़ते सकत के कारोबार से समाज में अपराध बढ़ रहे हैं। सट्टा कारोबार के रोकथाम के लिए पुलिस और सामाजिक कार्यकर्ताओं को संयुक्त रूप से ठोस प्रयास करने होंगे ताक
Leave a Reply