देवरीकलॉ ।। देवरी विधानसभा क्षेत्र में विगत दिनों बेमौसम वारिश एवं ओलावृष्टि के कारण नष्ट हुई फसलों के नुकसान का जायजा लेने देवरी विधायक हर्ष यादव ने खेत-खलियानों का दौरा किया। जिसमें समनापुर, खैरीवीर, बीना सहित अन्य ग्रामों का दौरा कर प्रभावित किसानो से चर्चा कर हुए नुकसान के संबंध में जानकारी ली। विधायक हर्ष यादव मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र के कारण भोपाल प्रवास पर थे, जिससे प्रभावित किसानों के बीच नहीं पहुॅच सके। भोपाल से देवरी पहुॅचे देवरी विधायक हर्ष यादव ने खेतों का भ्रमण कर फसलों का जायजा लिया एवं मौका स्थल से संबंधित पटवारी/राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिए, किसानों के सर्वे में गडबडी बर्दश्त नहीं की जाएगी। रवि सीजन की फसलें- चना, गेहूॅ, मसूर, बरवटी, लहसुन सहित अन्य फसलों में बेहद नुकसान देखने को मिले है। साथ ही उद्यानिकी फसलों में टमाटर, मिर्च, भटा, शिमला मिर्च सहित अन्य फसलों में नुकसान देखने को मिला है।
Leave a Reply