फिर किसानों पर आफत की बारिश के आसार

अन्नदाता ऊपर मुसीबत का कहर जारी

मध्य प्रदेश में 25 मार्च से हो सकती है ओलावृष्टि और बारिश
भोपाल। पिछले 17 मार्च से लगातार बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं इसके बावजूद भी मौसम एक-दो दिन साफ रहने के बाद 24 मार्च से फिर बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि देश के कई इलाकों में आंधी तूफान ओलावृष्टि और तेज बारिश की संभावना है और मौसम 1 सप्ताह के लिए किसानों के लिए आफत बनकर आएगा।

मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद किसानों की दिल की धड़कन बढ़ गई हैं हैरान-परेशान किसान अपने खेतों में रही-सही फसलों को बचाने में जुट गया है।
मध्यप्रदेश में 25 मार्च से आफत की बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, 23 मार्च की शाम से पंजाब, पश्चिम राजस्थान के इलाकों में बारिश, आंधी तूफान की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं, जो 25 मार्च तक चलेंगी। वहीं, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान में 24 मार्च को बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, उत्तराखंड में 25 मार्च को भी ओलावृष्टि होने की संभावना है। मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में 25 और 26 वरिश, आंधी-तूफान और ओलावृष्टि की स्थिति बन सकती है।

दक्षिण और पूर्वी भारत का मौसम

दक्षिण भारत के इलाकों जैसे तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे और आंध्र प्रदेश में भी अगले पांच दिनों तक आंधी तूफान व मध्यम बारिश होने जा रही है। 24 मार्च से तेलंगाना, केरल, माहे और इंटीरियर कर्नाटक में बारिश व आंधी का शुरू होने जा रहा है। नॉर्थईस्ट के राज्यों में भी अगले पांच दिनों तक मध्यम बारिश, आंधी तूफान जारी रहने वाला है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में 23 मार्च को भा होने जा रही है। पूर्वी भारत के अन्य राज्यों में 26 मार्च से आंधी-बारिश का नई किस्त आने का अलर्ट जारी किया है सरकार और प्रशासन बेपरवाह मौसम विभाग द्वारा प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन बेपरवाह बना हुआ है क्या चाहि

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*