देवरी कला। महिला एवं बाल विकास परियोजना देवरी के अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने वेतन संबंधी मांगों को लेकर जनपद पंचायत देवरी के परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया इस दौरान देवरी ब्लॉक से आई बड़ी संख्या में लाडली लक्ष्मीओ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मामा के लिए 200 पोस्टकार्ड लिखकर जगाने का प्रयास किया है आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं से सरकार सबसे ज्यादा काम लेती है लेकिन उनका वेतन नहीं बढ़ा रही है। इसलिए सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया है। लाडली लक्ष्मीओ ने मामा शिवराज सिंह को जगाने के लिए 200 पोस्टकार्ड लिखे हैं जो मुख्यमंत्री को भेजे जाएंगे इसके बावजूद भी यदि वेतन बढ़ाने की मांग को पूरा नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी।
Leave a Reply