देवरी कला । पिछले दिनों ग्राम बीना से चोरी हुए ट्रैक्टर मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने कटनी से गिरफ्तार किया है।
28 जनवरी 23 को फरियादी गजराज सिंह यादव पिता रूपसिंह यादव उम्र 54 साल निवासी ग्राम बीना थाना देवरी जिला सागर द्वारा थाने पर उपस्थित होकर रिर्पोट लेख कराई गई कि दिनांक 27-28 जनवरी की दरम्यानी रात इनका नया ट्रेक्टर मेसी कम्पनी का MP15ZB 5863 कीमती 7 लाख रुपये का कोई अज्ञात चोर चोरी करके लग गये है रिर्पोट पर की थाना पर अपराध क. 56 / 23 धारा 379 ताहि का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। चोरी की घटनाओं के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अज्ञात आरोपियों एंव चोरी गये ट्रेक्टर की पतासाजी हेतु तत्काल • टीम बनाकर पूर्व ट्रेक्टर चोर गिरोह के सदस्यों की पतासाजी पर पूछतांछ करने एंव चोरी गये ट्रेक्टर की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया। उप पुलिस महानिरीक्षक ,पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना श्रीमति ज्योति ठाकुर,
अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) देवरी के मार्गदर्शन में फरार आरोपी ईशू उर्फ यीसुदास एन्थानी पिता आरिक स्वामी उम्र 39 साल निवासी बी.एस.एन.एल. के पास वरगुंवा थाना माधवनगर जिला कटनी म.प्र. को 24 मार्च को कटनी से गिरफ्तार किया गया है फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक उपमा सिंह, उनि ललित बेदी, आर. 1394 राजीव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
Leave a Reply