देवरी कला। देवरी विकासखंड की 205 प्राथमिक शाला हैं और 82 माध्यमिक शालाओ में दर्ज 6177 विद्यार्थी शनिवार से पांचवी और आठवीं की परीक्षाएं देंगे।
परीक्षा की तैयारियों के सिलसिले में बेसिक स्कूल में सभी केंद्र प्रभारियों की बैठक संपन्न हुई जिसमें बीआरसी ब्रह्मानंद बचकया ने शांतिपूर्ण ढंग से कक्षा 8वी और 5वी की परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान देवरी विकासखंड में कक्षा आठवीं और बारहवीं के लिए 34 केंद्र बनाए गए हैं जिसमें बालक गौरझामर स्कूल में चार चिरचिटा सुखजु में तीन रसेना में 4 महाराजपुर में 4 गर्ल्स स्कूल देवरी में चार एवं बालक स्कूल में चार जैतपुर में चार। जिसमें कक्षा पांचवी में 3353 बच्चे एवं कक्षा आठवीं में 3312 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
उन्होंने बताया कि शनिवार से प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाओं कक्षा में दर्ज कक्षा आठवीं और पांचवी के कॉल 6187 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित होंगे जिसकी सारी व्यवस्थाएं पूर्ण की जा चुकी हैं।
Leave a Reply