देवरीकलॉ । देवरी क्षेत्र के विघायक हर्ष यादव ने देवरी विधानसभा क्षेत्र के केसली विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत नाहरमऊ एवं महुआखेडा का भ्रमण कर विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर विकास की आधार शिला रखी। ग्राम नाहरमऊ में बेहद प्राचीन बाउडी का मरम्मत कार्य, चबूतरा निर्माण कार्य नाहरमऊ, चबूतरा निर्माण कार्य डुगरियारामजी, ग्राम पंचायत भवन नाहरमऊ, पेयजल टंकी निर्माण कार्य नाहरमऊ, चबूतरा निर्माण कार्य सहजपुरखुर्द सहित अन्य कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं निराकरण कराने हेतु संबंधित विभाग प्रमुखों को अवगत कराया। ग्रामीणों की मांग पर ग्राम पंचायत नाहरमऊ में जिले की सबसे ऊॅची चोटी पर विराजमान पर वैष्णोदवी एवं भगवान भोलेनाथ जो शंकरगढ के नाम से प्रसिद्ध है जहॉ पर पर्वत की चोटी पर बृहद तालाब है जिसमें बर्ष भर पानी रहता है
प्रतिवर्ष मकर संक्रांति एवं महाशिवरात्रि पर मेले का आयोजन किया जाता है उक्त क्षेत्र को विकसित कर तीर्थ स्थल बनाने की मांग पर विधायक हर्ष यादव ने ग्रामीणों को अश्वस्त किया है कि प्रदेश में कमलनाथ सरकार बनते ही उक्त सिद्धधाम का सर्वांगीण विकास किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान विधायक हर्ष यादव ने ग्राम के पात्र 6 व्यक्ति को जारी बी.पी.एल. कार्ड प्रदाय किए। एवं यात्री प्रतीक्षालय निर्माण कराने एवं पेयजल टेंकर प्रदाय करने की घोषणा की। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सरमन लोधी उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुखदेव अरेले, हरिशचन्द्र गुड्डू लोधी अमौदा, नाहरमऊ सरपंच मुकेश यादव, प्रेमनारायण चौबे, अमित तिवारी, सहित अन्य लोग शामिल हुए।
Leave a Reply