मोगरा की घाटी में मालवाहक आपे पलटा , 20 आदिवासी मजदूर घायल ,9 सागर रेफर

लहसुन की फसल पटाने के लिए ग्राम खकरिया जा रहे थे मजदूर


देवरी कला। लहसुन पटाई के लिए जा रहे मजदूरों से भरे एक मालवाहक वाहन आपे ही पलट जाने से 20 आदिवासी मजदूर घायल हो गए हैं जिसमें गंभीर रूप से 9 घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। घायलों में अधिकांश ग्राम रमखिरिया की महिलाएं शामिल हैं।

घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोगरा के पास उस समय घटित हुई जब मालवाहक आप ही वाहन में करीब 20 आदिवासी मजदूर ग्राम रमखिरिया से खकरिया आ रहे थे।
इस दौरान तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक चला रहे आपे मालवाहक वाहन क्रमांक एमपी 15 एलए 5277 पलट गया और उसमें सवार करीब 20 मजदूर घायल हो गए।
इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घायल मजदूरों ने बताया कि सभी मजदूर रमखिरिया से आपे में सवार होकर ग्राम खकरिया में किसान संजय ब्यार्रे के यहां लहसुन पटाई के लिए जा रहे।
लेकिन सिर ,हाथ पैर और छाती में मजदूरों को चोटें आई हैं। सभी घायल मजदूरों को देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद 9 गंभीर रूप से घायल मजदूरों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है जिसमें स्वाति /बारेलाल 35 साल कमला /तेजबल 40 साल, किरण/ लाल सिंह 22 साल ,डेलन/ बारेलाल 40 साल, हेमवती /हल्ले भाई 30 साल, अभिलाषा /मुरत सिंह 44 साल ,सूरज रानी /कोमल 50 साल ,गोलू /रूप सिंह 17 साल ,केसु/ संतोष 14 साल आदि को 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
अस्पताल में भर्ती घायल- देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती घायलों में रामलली/ हेमराज 40 साल, राधा /गुड्डा 38 साल ,रानी /धरम 35 साल ,सविता /गोपाल 40 साल, आनंद पति घनश्याम 32 साल, शकुन /लाल सिंह 50 साल ,पुष्पा/ धनराज 30 साल ,रोशनी/ नरेश 22साल, आदि शामिल है।
घायलों को देखने पहुंचे नेता- दुर्घटना दुर्घटना में 20 मजदूरों के घायल होने की सूचना मिलने के बाद भाजपा और कांग्रेस के नेता अस्पताल पहुंच गए जिसमें भाजपा के पूर्व विधायक डॉ भानु पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मयंक चौरसिया वही कांग्रेस से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय गुरु गौरव पांडे आदि अस्पताल पहुंचे और घायल मरीजों की मदद के लिए आगे आए।

इनका कहना है:-
सूचना मिलने पर ग्राम खगरिया के सभी मजदूरों को इलाज के लिए देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है ।मौके पर आपे वाहन क्रमांक एमपी 15 एल ए 5277 को जप्त कर लिया है और घायलों की बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
सत्येंद्र भदोरिया थाना प्रभारी महाराजपुर।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*