देवरी कला। देवरी विकासखंड की 205 प्राथमिक शाला हैं और 82 माध्यमिक शालाओ में दर्ज 6 650 मे से 6318 विद्यार्थी शनिवार से पांचवी और आठवीं की परीक्षा में शामिल हुए वहीं 332 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
बीआरसी ब्रह्मानंद बचकया ने शांतिपूर्ण ढंग से कक्षा 8वी और 5वी की परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो गई हैं
इस दौरान देवरी विकासखंड में कक्षा आठवीं और पांचवी के लिए 34 केंद्र बनाए गए हैं जिसमें बालक गौरझामर स्कूल में चार चिरचिटा सुखजु में तीन रसेना में 4 महाराजपुर में 4 गर्ल्स स्कूल देवरी में चार एवं बालक स्कूल में चार जैतपुर में चार। जिसमें कक्षा पांचवी में 3326 बच्चे दर्ज है जिसमें 3196 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए वहीं 130 बच्चे अनुपस्थित रहे इसी तरह कक्षा आठवीं में 33 24 बच्चे दर्ज हैं जिसमें 3122 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए वही 202 बच्चे अनुपस्थित रहे ।
जन शिक्षक नर्मदा प्रसाद लखेरा ने बताया कि कन्या देवरी में उर्दू अरबिया मदरसा के कक्षा पांचवी आठवीं के कुल 11 बच्चे दर्ज हैं जिसमें एक भी बच्चा परीक्षा में शामिल नहीं हुआ इसी तरह नूर इस्लाम मदरसा के दर्ज 6 बच्चों में केवल 3 बच्चे ही उपस्थित रहे।
Leave a Reply